AUS Open 2024: क्रिकेट के साथ ही अन्य खेलों में भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत के रोहन बोपन्ना ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में मेन्स डबल्स का खिताब रोहन-एब्डेन की जोड़ी ने अपने नाम किया। उनके सामने फाइनल (AUS Open 2024) में इटली के सिमोन बोलेली और वावसोरी की जोड़ी थी। बता दें ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में खिताब जीतने वाले रोहन बोपन्ना सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
इतालवी खिलाड़ियों पर भारी पड़ी रोहन-एब्डेन की जोड़ी:
बता दें इस मैच में टेनिस के जानकार इतालवी खिलाड़ियों को भारी मान रहे थे। लेकिन रोहन बोपन्ना का अनुभव और एब्डेन की आक्रमक खेल की वजह से जीतने में कामयाब हुए। रोहन-एब्डेन की जोड़ी ने फाइनल में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाया। रोहन-एब्डेन की जोड़ी ने इतालवी जोड़ी को लगातार दो सेट में मात देकर फाइनल पर कब्जा जमाया। रोहन बोप्पन्ना की जीत से भारतीय टेनिस खेल प्रशंसकों में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है।
पहला सेट टाई-ब्रेकर तक खिंचा:
बता दें फाइनल में भले ही रोहन-एब्डेन की जोड़ी ने लगातार दो सेट में जीत दर्ज की। लेकिन उन्हें इतालवी जोड़ी से जोरदार टक्कर मिली। पहला सेट टाई-ब्रेकर तक खिंचा। टाई-ब्रेकर में रोहन-एब्डेन की जोड़ी पॉइंट लेने में कामयाब हुई। उसके बाद दूसरे सेट में भी उन्हें जोरदार टक्कर मिली। लेकिन आखिरकार 11वें गेम में रोहन-एब्डेन ने जीत दर्ज करते हुए मुकाबला अपने नाम किया। फाइनल मैच 1 घंटा और 39 मिनट तक चला।
Your moment can arrive anytime, anywhere. Just ask @rohanbopanna, who at 43, seized it on the grand stage of the @AustralianOpen. Keep training, keep dreaming and be prepared to step up when your time comes. 🏆🕒 🎾#AusOpen pic.twitter.com/WdDGzjfufW
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 27, 2024
मेन्स डब्ल्स रैंकिंग में नंबर 1 रोहन:
मेन्स डब्ल्स में इससे पहले भी रोहन बोपन्ना ने खिताब अपने नाम किया था। 2017 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया। बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंत तक नंबर 1 स्थान पक्का कर लिया है। जबकि मैथ्यू एब्डेन ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी है, उनको इस जीत के बाद मेन्स डब्ल्स रैंकिंग में नंबर 2 का स्थान मिलना तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़े: Shoaib Malik Marriage: शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की शादी, तस्वीरें देखकर फैंस हैरान
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।