AUS Open 2025

AUS Open 2025: नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल से बाहर, फाइनल में पहुंचें एलेक्जेंडर ज्वेरेव

AUS Open 2025: ऑस्ट्रेलियन ओपन से नोवाक जोकोविच बाहर हो गए हैं। चोट के कारण उन्हें सेमीफाइनल मैच बीच में छोड़ना पड़ा। इसके चलते एलेक्जेंडर ज्वेरेव फाइनल में पहुंच गए। ज्वेरेव पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (AUS Open 2025) के फाइनल में पहुचें हैं। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल मैच बीच में ही छोड़ दिया और मैदान से चले गए। नोवाक जोकोविच के फैंस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैं।

जोकोविच सेमीफाइनल से बाहर:

नोवाक जोकोविच इस बार भी ऑस्ट्रेलियन ओपन की जीत के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन वो इस टूर्नामेंट में चोट से जूझते नज़र आ रहे थे। इससे पहले भी अलकारेज के साथ हुए मैच में उनको काफी दर्द महसूस हो रहा था। अब सेमीफाइनल में पहला सेट हारने के बाद उनकी चोट काफी अधिक बढ़ गई। जिसके चलते उनको मैच बीच में छोड़ना पड़ा।

जोकोविच के बाएं पैर में तकलीफ:

एलेक्जेंडर ज्वेरेव और नोवाक जोकोविच के बीच पहला सेट एक घंटे और 21 मिनट चला था। हालांकि इस मैच में जोकोविच ने पहला सेट गंवा दिया था। लेकिन फिर उनके बाएं पैर में तकलीफ ज्यादा हो गई तो उन्होंने मैच को बीच में छोड़ दिया। इससे पहले कार्लोस अल्कारेज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में जोकोविच को बाएं पैर में चोट की समस्या हुई थी।

फाइनल में पहुंचें एलेक्जेंडर ज्वेरेव: 

बता दें नोवाक जोकोविच के सामने ज्वेरेव सेमीफाइनल में जीत गए। उन्होंने इससे पहले मैच में पॉल को हराया था। यह पॉल के खिलाफ उनकी पहली जीत हुई थी। इससे पहले पॉल ने उन्हें दो बार हराया था। हालांकि फाइनल मैच में उनको जोकोविच के चोट लगने से जीत मिली। वो पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुचें हैं।

ये भी पढ़ें :