Axar Patel

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले उपकप्तान अक्षर पटेल का बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात…

Axar Patel: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज से अपने अगले अभियान की तैयारी में जुटेगी। इसको लेकर पिछले दो दिन से टीम इंडिया के खिलाड़ी कोलकाता में प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं। रोहित, कोहली और जडेजा के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों भरमार हैं। इसकी कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव को मिला हैं। जबकि टी-20 में भारत के उपकप्तान के तौर पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को चुना गया हैं।

उपकप्तान अक्षर पटेल का बड़ा बयान:

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। ऐसे में सोमवार को टीम इंडिया के नए उपकप्तान अक्षर पटेल ने प्री मैच काॅन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया हैं। अक्षर ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ”टीम इतनी स्थिर है कि मुझे किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत महसूस नहीं होती।” बता दें रविंद्र जडेजा के टी-20 से संन्यास के बाद उनकी जगह टीम में अक्षर पटेल ने पक्की कर ली हैं।

कुछ साबित करने की जरूरत नहीं: अक्षर

बता दें अक्षर पटेल ने कहा कि ”टीम में एक बदलाव का समय आ रहा है, लेकिन यह अंत में सेलेक्टर्स का फैसला है। मुझे किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत महसूस नहीं होती। मेरा ध्यान मुझे सौंपी गई भूमिका को पूरा करने और लगातार सुधार करने पर है। अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा, तो टीम में मेरी जगह पक्की हो जाएगी।”

अक्षर पटेल का आज जन्मदिन:

भारतीय टी-20 के उपकप्तान ऑलराउंडर अक्षर पटेल का जन्मदिन भी है। आज वो अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन खेल प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उन्होंने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद से उनके प्रदर्शन में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें-

BCCI गौतम से पूछेगी गंभीर सवाल, ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?

विराट कोहली को फैन पर आया गुस्सा, बोले- ”भाई मेरा रास्ता मत रोको”