Ayodhya Deepotsav 2024: भगवान राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव शुरु हो चुका है। सरयू तट पर 28 लाख दीपों को प्रज्वलित किया जा चुका है। इस बार की दिवाली काफी खास है, क्योंकि इस बार उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या में दिवाली पर भगवान राम 500 साल बाद भव्य राममंदिर में विराजे हैं।
सनातन धर्म मानवता का सबसे प्राचीन धर्म है
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘सनातन धर्म मानवता का सबसे प्राचीन धर्म है। यह ऐसा धर्म है जो सभी के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। जब कोई इस पर हमला करता है, तो वह स्वाभाविक रूप से अपनी स्वयं की विनाश को आमंत्रित करता है। जो शक्तियां आज भारत को कमजोर करना चाहती हैं, वे समाज को उसी तरह बांट रही हैं जैसे रावण और उसके अनुयायी त्रेता युग में बांट रहे थे।”
#WATCH | Ayodhya: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, “Sanatan Dharma is the most ancient religion of humanity. It is such a religion that paves the way for the welfare of all. When someone attacks it, he naturally invites his own destruction. The forces that want to weaken… pic.twitter.com/bFgcXCvV9B
— ANI (@ANI) October 30, 2024
योगी ने आगे कहा, ”आज भी वे ऐसा ही कर रहे हैं, जाति, क्षेत्र, भाषा और परिवार के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, और इसके माध्यम से राष्ट्रीय एकता को चुनौती दी जा रही है। यह दीपोत्सव हम सभी को नई प्रेरणा देने का अवसर है।”
अयोध्या के सरयू घाट पर ड्रोन शो चल रहा है
#WATCH | Uttar Pradesh: Drone show underway at Saryu Ghat in Ayodhya.
#Diwali2024 #Deepotsav pic.twitter.com/2aUgNUAGxS
— ANI (@ANI) October 30, 2024
सरयू घाट पर लेजर और लाइट शो
अयोध्या के सरयू घाट पर लेजर और लाइट शो चल रहा है। घाट पर दीयों और रंग-बिरंगी रोशनी की बीच भगवान राम की लीला का वर्णन एक साउंड-लाइट शो के माध्यम से किया जा रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Laser and light show underway at Saryu Ghat in Ayodhya. With the Ghat lit up with diyas and colourful lights, Ram Leela is being narrated through a sound-light show.
#Diwali2024 #Deepotsav pic.twitter.com/EzHgWWzTdl
— ANI (@ANI) October 30, 2024
अयोध्या नगरी में इस साल की दिवाली को खास बनाने के लिए आज छोटी दिवाली के अवसर पर दीपोत्सव किया जा रहा है। इस मौके पर सरयू के 55 घाट 28 लाख दीयों की रोशनी से जगमगा रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Lakhs of diyas illuminated along the banks of the Saryu River in Ayodhya as part of the grand #Deepotsav celebration here. #Diwali2024 pic.twitter.com/P29BPld9KO
— ANI (@ANI) October 30, 2024
आज बनेगा नया विश्व रिकॉर्ड
दीपोत्सव के अवसर पर सरयू तट पर 28 लाख दीप जलाए जा रहे हैं, जिससे एक नया विश्व रिकॉर्ड बनेगा। दीपोत्सव मनाने के लिए लगभग 1500 वॉलिंटियर्स को काम पर लगाया गया है। जिनमें L&T, Tata और सोनपुर ग्रुप के सदस्य शामिल हैं।
मंदिर परिसर 1 लाख दीयों से सजाया गया
जानकारी के मुताबिक, इस अवसर को खास बनाने के लिए राम मंदिर परिसर को 1 लाख गाय के गोबर से बने दीयों से सजाया गया है। वहीं सरयू नदी के 55 घाटों पर लगभग 28 लाख दीये जलाए गए हैं। इस दौरान राम की पैड़ी पर लेजर और साउंड शो का अद्भुत प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती दे रहे हैं।
‘मथुरा-काशी भी अयोध्या जैसी दिखनी चाहिए’
सीएम योगी ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने दिवाली को भारत में सनातन धर्म परंपरा का एक महत्वपूर्ण त्योहार बताया। सीएम योगी ने कहा कि इस साल की दिवाली ऐतिहासिक है। योगी ने कहा कि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्री रामलला अपने धाम में विराजमान हुए हैं।
सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि जो भी विकास में बाधा बनेगा, उसका भी वही हश्र होगा जो माफियाओं का होता है। उन्होंने कहा कि मथुरा-काशी भी अयोध्या जैसी दिखनी चाहिए।
योगी ने कहा कि विपक्ष अयोध्या के विकास में बाधा बन रहा है। विपक्ष को भी माफियाओं की तर्ज पर हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमे सनातन धर्म के बैरियल को भी हटाना है।
"Anyone who is barrier to development, will have the same fate like mafias" UP CM Yogi
Read @ANI Story | https://t.co/sQVz0nvuu8#Ayodhya #UttarPradesh #Deepotsav #DeepotsavAyodhya #CMYogi pic.twitter.com/sJkO2SEFsq
— ANI Digital (@ani_digital) October 30, 2024
सीएम योगी ने खींचा भगवान राम का रथ
इससे पहले सीएम योगी ने भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का अभिनय कर रहे कलाकारों को ले जा रहे रथ को खींचा। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहें।
ये भी पढ़ेंः
Ayodhya Diwali 2024: दीपोत्सव में शामिल होने अयोध्या पहुंचे CM योगी ने भगवान राम के रथ को खींचा