Ayodhya Vande Bharat: आज से चलेगी अयोध्या- दिल्ली वन्दे भारत ट्रेन, यहां जाने किराया और समय

Ayodhya Vande Bharat: देश के नागरिकों के लिए 22 जनवरी, 2024 का दिन बहुत ही खास होने वाला है. इस दिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन होना है. 22 जनवरी को श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. आज से दिल्ली और अयोध्या के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है. इस ट्रेन से बहुत ही कम समय में लोग अयोध्या पहुंच जाएंगे और राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे.

Ayodhya Vande Bharat: अयोध्या में राम मंदिर की तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही हैं. 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है, जिसके चलते देशभर में सभी लोग अलग-अलग तरह की तैयारियां कर रहे हैं. वहीं, उद्घाटन से पहले अब श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के लिए वंदे भारत भी आज दिल्ली से चलने के लिए तैयार है. ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. आइए आपको बताते हैं इसका कितना किराया होगा और कब-कब इसका संचालन होगा.

बुधवार लेगी वंदे भारत

अयोध्या धाम जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस को अप व डाउन के ट्रैन नंबर 22425 और 22426 ट्रेन नंबर असाइन किया गया है. यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन अयोध्या और दिल्ली के बीच चलेगी. नॉदर्न रेलवे- लखनऊ डिवीजन के अनुसार, यह ट्रेन 6 दिन आनंद विहार टर्मिनल से सुबह के 6 बजकर 10 मिनट पर खुलेगी और दोपहर के 2 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. इस ट्रेन सिर्फ बुधवार को नहीं चलेगी .

सिर्फ 8 घंटे में पहुंच जायेंगे दिल्ली से अयोध्या

ट्रेन को दिल्ली से अयोध्या की दूरी तय करने में सिर्फ 8 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा. रास्ते में ट्रेन कानपुर सेंट्रल और लखनऊ रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. दोनों स्टेशनों पर ट्रेन का हाल्ट 5-5 मिनट के लिए होगा. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल 11 बजे पहुंचेगी, जबकि चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय 12 बजकर 25 मिनट है

वापसी की ट्रेन का समय

वापसी की ट्रेन अयोध्या जंक्शन से शाम के 3 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी. यह ट्रेन रात के 11 बजकर 40 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. इस तरह से नई वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली के लोगों के लिए एक ही दिन में राम लला के दर्शन कर वापस लौटना संभव होगा. वापसी की यह ट्रेन शाम के 5 बजकर 15 मिनट पर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और 6 बजकर 35 मिनट पर कानपुर पहुंचेगी.

कितना होगा किराया

Ayodhya Vande Bharat: आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या तक का वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयरकार का किराया 1625 रुपए है. जबकि एक्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 2965 रुपए है.

 

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।