Ayodhya Live Updates

Ayodhya Live Updates: प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने उद्योगपति मुकेश अंबानी पहुंचे अयोध्या, कहीं ये बात…

Ayodhya Live Updates: रामलला कुछ ही देर में राम मंदिर में विराजमान होंगे। इसको लेकर देशभर से तमाम बड़ी हस्तियां इस समय अयोध्या (Ayodhya Live Updates) पहुंच चुकी है। राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से मुकेश अंबानी-गौतम अडानी और रतन टाटा जैसे देश के तमाम बड़े उद्योगपतियों को भी आमंत्रण भेजा था। इसको लेकर देश-दुनिया के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने परिवार सहित अयोध्या पहुंचे है। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी नीता अम्बानी और बेटा भी नज़र आये।

मुकेश अंबानी ने कहीं ये बात:

बता दें राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में धीरे-धीरे बड़ी हस्तियां पहुंच रही है। इस लिस्ट में भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी का नाम भी शामिल है। मुकेश अंबानी बेहद उत्साहित नज़र आये। उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘आज ऐतिहासिक दिन है भगवान राम अपने स्थान पर विराजमान होंगे। देशभर में आज के दिन राम दिवाली के रूप में मनाया जा रहा है।” इसके अलावा नीता अंबानी ने कहा कि ”यह एक ऐतिहासिक दिन है।”

बेटी के साथ पहुंचे कुमार मंगलम बिड़ला:

बता दें अंबानी परिवार के अलावा देश के अन्य कई बड़े उद्योगपति अयोध्या पहुंच चुके है। बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला भी अपनी बेटी अनन्या के साथ अयोध्या पहुंचे है। उनके अलावा वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ राम मंदिर पहुंच चुके हैं। सभी के चेहरों पर एक अलग ही ख़ुशी देखने को मिल रही है। आज पूरा देश राममय हो चुका है।

अचूक सुरक्षा के लिए 7 लेयर सुरक्षा घेरा:

राम मन्दिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की अचूक सुरक्षा के लिए 7 लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। जिसमें पहले घेरे में SPG के कमांडो होंगे। तो दूसरे घेरे में NSG के जवान होंगे। जबकि तीसरे घेरे में IPS अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं चौथे घेरे की सुरक्षा की जिम्मेदारी CRPF के जवानों पर होगी। तो पांचवें घेरे में यूपी ATS के कमांडो तैनात हैं। जबकि छठे घेरे में IB और सातवें घेरे में स्थानीय पुलिस के जवान लगाए गए है।

यह भी पढे़ं – Ayodhya Ram Mandir: साउथ अफ्रीका का ये क्रिकेटर है बड़ा राम भक्त, इस तरह दी प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।