Azam Khan: आजम खान को लगा बड़ा झटका, बेटे के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में 7 साल की सजा
Azam Khan News: उत्तर प्रदेश की राजनीति के बड़े नाम और कई बार के मंत्री आज़म खान को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। रामपुर कोर्ट ने आजम खान (Azam Khan News) और उनके बेटे अब्दुल्लाह खान और पत्नी तजीन फात्मा को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी करार दिया है। आजम के साथ ही उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को भी दोषी करार देते हुए 7-7 साल की सजा सुनाई गई है।
आजम खान को लगा बड़ा झटका:
यूपी में जब से योगी सरकार सत्ता में आई है तब से आज़म खान के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब 2017 के विधानसभा चुनाव से जुड़े मामले में उन्हें 7 साल की सजा सुनाई गई है। बता दें रामपुर से भाजपा के विधायक आकाश सक्सेना ने 2019 में अब्दुल्ला के खिलाफ 2 जन्म प्रमाण पत्र का मामला दर्ज कराया था। बता दें इसी मामले में अब्दुलाह खान की विधायकी भी जा चुकी है। 2017 के विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला ने स्वार सीट से सपा के टिकट पर चुनाव जीता था।
क्या था पूरा मामला:
बता दें साल 2017 में यूपी के दिग्गज नेता आज़म खान ने अपने बेटे को भी चुनावी मैदान में उतारा था। अब्दुलाह खान को स्वार सीट से सपा ने टिकट दिया था। अपने पिता के दम पर अब्दुलाह खान यह चुनाव जीतने में कामयाब हो गए। लेकिन उनके खिलाफ फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का केस दर्ज हुआ था। मार्कशीट में अब्दुल्ला की जन्म तारीख 1, जनवरी 1993 है, जबकि जन्म प्रमाण पत्र में ये 30 सितंबर, 1990 बताई गई है।
आज़म खान की मुसीबत नहीं हुई कम:
यूपी में एक समय था जब आज़म खान का राजनीति में बड़ा दबदबा था। लेकिन फिर योगी सरकार के आने के बाद भी उनकी विवादित बयानबाज़ी कम होने का नाम नहीं ले रही थी। लेकिन इसके बाद आज़म खान अलग-अलग मामलों में जेल में रहे। अब एक बार फिर उन्हें कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। माना जा रहा है कि यूपी में अब उनकी राजनीतिक विरासत कम होती जा रही है।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।