Azhar Masood dead in Pakistan jaish e mohammed leader

Azhar Masood dead : मारा गया मोस्टवांटेड आतंकी अजहर मसूद ? पुलवामा हमले का था मास्टर माइंड…

अहमदाबाद (डिजिटल डेस्क)। Azhar Masood dead : भारत का सबसे बड़ा दुश्मन आतंकी अजहर मसूद को मार गिराया गया है। सोशल मीडिया पर मसूद के मरने की खबर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि अजहर मसूद की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। यह खबर सोशल मीडिया (Azhar Masood dead) पर आग की तरह फैल रही है। हालांकि ओटीटी इंडिया का इसका कोई दावा नहीं करता है।

कई आतंकी हमलों का था मास्टरमाइंड

बता दें कि आतंकी मौलान अजहर मसूद जैश-ए-मोहम्मद नाम का एक आतंकी संगठन चलाता है। कंधार हाईजैक मामले में यात्रियों के बदले छोड़े गए आंतकी मसूद अजहर ने कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया है। चाहे पर संसद पर हुआ आतंकी हमला हो या फिर पुलवामा अटैक.. अजहर ने हर बार भारत को नुकसान पहुंचाया है।

इंटरनेशलन टेररिस्ट था मसूद

बता दें कि आतंकी अजहर को पिछले साल यूनाइटेड नेशंस ने इंटरनेशनल टेररिस्ट (Azhar Masood dead) घोषित किया था। जिसके बाद से ही वह काफी सतर्क हो गया था। आतंकी मसूद अजहर ने पठानकोट एयरबेस हमले को भी अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें – XpoSAT Satellite Explained: लॉन्च हुआ इसरो का पहला ब्लैक होल मिशन, जानिए इसकी खासियत और सब कुछ…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।