B Praak : पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों विवादों में फसें हैं। हाल ही में वे समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आए थे। जहाँ उन्होंने पेरेंट्स के लेकर अश्लील कमेंट किया जिसके चलते उनको लोगो के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इस मामले को लेकर उनपर एफआईआर भी दर करा दी गई है। जिसके चलते उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी है और शो के मेकर्स से उनके कमेंट को रिमूव करने के लिए रिक्वेस्ट की है।
इसी विवाद के बीच मशहूर सिंगर बी प्राक (B Praak) ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में जाना कैंसिल कर दिया है और उनके इस कमेंट को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
आपको बता दें, बी प्राक ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके दी है। उन्होंने वीडियो में कहा के वे रणवीर के पॉडकास्ट में जाना था। लेकिन अब उन्होंने इस पोडक्सात में जाना कैंसिल कर दिया है।बी प्राक ने कहा, ‘मैं बीयर बाइसेप्स के एक पॉडकास्ट में जाने वाला था लेकिन हमने वो कैंसिल कर दिया है। क्योंकि आपको पता है उसकी कितनी घटिया सोच है, उसने कैसे शब्द इस्तेमाल किए हैं, समय रैना के शो पर, ये हमारा इंडियन कल्चर नहीं हैं, ये आप हमें अपने पेरेंट्स की कौन सी कहानी बता रहे हो? आप उनकी कौन सी बातें कर रहे हो? किस तरीके की बातें कर रहे हो? ये कॉमेडी है? ये कॉमेडी तो बिल्कुल नहीं है। ये स्टैंड-अप कॉमेडी है ही नहीं, लोगों को गालिया देना, लोगों को गालियां सिखाना, ये कौन सी जेनरेशन है? मुझे समझ ही नहीं आ रहा है, इसमें एक सरदारजी भी आते हैं, सरदारजी आप सिख हो, आपको ये चीजें शोभा देती हैं? आपका दिमाग ठीक तो है? आप क्या सीख दे रहे हो लोगों को? वो सरदारजी अपने इंस्टाग्राम पर डालते है। हां, मैं गालियां देता हूं, इसमें क्या प्रॉब्ल्म है, हमें प्रॉब्लम है और रहेगी।
रणवीर इलाहाबादिया को लेकर कही ये बात
बी प्राक ने रणवीर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये रणवीर इलाहाबादिया जो हैं, आप धर्म की बात करते हो, स्पिरचुअलिटी की बात करते हो, इतने बड़े-बड़े लोग आपके पॉडकास्ट पर आते हैं, इतने बड़े-बड़े संत आते हैं पॉडकास्ट पर, और आपकी इतनी घटिया सोच है। दोस्तों मैं आपको एक ही बात बोलूंगा, अगर हम इन चीजों को नहीं रोक पाए तो आपके आने वाले बच्चों को भविष्य बहुत ज्यादा बुरा होने वाला है। प्लीज, मेरी समय रैना से भी रिक्वेस्ट है, बाकी जो कॉमेडियन्स उस शो पर आते हैं, उनसे हाथ जोड़कर, विनम्रता से रिक्वेस्ट है कि ऐसा मत कीजिए. हमारे इंडियन कल्चर को बचाकर रखिए और लोगों को मोटिवेट करिए। ये चीजें मत करिए, प्लीज मेरी रिक्वेस्ट है।
रणवीर ने मांगी माफ़ी
हालांकि इस पूरे मामले के बाद रणवीर को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते यूटूबर ने एक वीडियो शेयर कर उसमे माफ़ी मांगी है। उन्होंने अपने इस कमेंट को लेकर खेद जताया है, और लोगों से उन्हें माफ़ करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें : कुणाल कामरा से समय रैना तक….कॉमेडी से ज्यादा विवादों में रहे ये कॉमेडियन