Baby John : स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने वाले वरुण धवन ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्म्स दी हैं। उन्होंने कई अलग-अलग किरदार निभा कर दर्शको का दिल जीता है। लेकिन वरुण पिछले कुछ दिनों से एक हिट फिल्म की तलाश में है। उन्हें लम्बे समय से बॉक्स-ऑफिस पर कोई कामयाबी नहीं मिली है। हाल ही में वरुण की फिल्म ‘बेबी जॉन’ सिनेमघरों में रिलीज हुई थी, जिसको लेकर मेकर्स के साथ-साथ फैंस को भी काफी उम्मीद थी।
लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादू दिखने में नाकामयाब रही। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ-साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी नजर आए थे। अब ख़बरें आ रही हैं फिल्म के फ्लोट होने के कारण वरुण धवन काफी परेशान है। इस सवाल का जवाब हाल ही में राजपाल यादव ने दिया, आइये जानते हैं क्या कहा राजपाल यादव ने
रीमेक फ्लॉप का कारण
एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर राजपाल यादव ने कहा कि अगर यह रीमेक नहीं होती, तो यह फील अच्छा प्रद्रशन कर सकती थी। उन्होंने कहा यह मेरे 25 साल के करियर की सबसे अच्छी फिल्म होती। लेकिन रीमेक होने के कारण लोग इस फिल्म को पहले ही देख चुके थे। साथ ही उन्होंने फिल्म को लेकर दवा किया की यह फिल्म अगर रीमेक नहीं होती तो यह एक बड़ी हिट साबित हो सकती थी।
प्यारा लड़का है वरुण
जब उनसे पूछा गया कि क्या बेबी जॉन के फ्लॉप होने के बाद वरुण ‘डिप्रेस्ड’ हैं? इस सवाल के जवाह में राजपाल यादव ने वरुण की तारीफ करते हुए कहा, ‘वरुण बहुत प्यारा लड़का है, बहुत मेहनती है। उसने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की है और उसकी कोशिशों की सराहना की जानी चाहिए क्योंकि जोखिम लेना बड़ी बात है।
‘बेबी जॉन’ का कलेक्शन
अगर बात बेबी जहां के कलेक्शन की करें तो, आपको बता दें कि ‘बेबी जॉन’ को 180 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से भी कम कमा पाई। लोगों को उम्मीद थी, की बेबी जॉन पुष्पा- 2 की रफ़्तार धीमा कर सकती है। लेकिन पुष्पा 2 की आंधी में बेबी जॉन बॉक्स-ऑफिस पर ध्वस्त हो गई।
ये भी पढ़ें : Tripti Dimri Left Aashiqui 3 :’आशिकी 3′ से तृप्ति डिमरी का कटा पत्ता, नई अभिनेत्री की तलाश में निर्माता