Baby John Teaser

Baby John Teaser: इस खूंखार लुक में दिखेंगे वरुण धवन, सामने आया ‘बेबी जॉन’ का टीज़र

Baby John Teaser: वरुण धवन को हर अवतार सूट करता है, ऐसे में मेकर्स ने फिल्म टाइटल का खुलासा कर दिया है। साथ ही वरुण धवन का जबरदस्त लुक भी सामने आया है, इस टीज़र में वरुण के तेवर गजब है और ये अब आने वाली सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होने वाली है। साथ ही इसमें एक्शन के साथ आपको फनी सीन भी देखने को मिलेंगे। ये फिल्म 31 मई, 2024 को रिलीज़ होगी।

टीज़र में दिखा वरुण धवन और कीर्ति सुरेश का जलवा

इस फिल्म में आपको वरुण धवन और कीर्ति सुरेश दिखेंगे, इसके साथ अन्य स्टार भी होंगे जैसे वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ औप राजपाल यादव सभी का किरदार अहम है। इस फिल्म के लिए कहा जा रहा है कि ये अब तक की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म है। टीज़र में ‘बेबी जॉन’ बने वरुण के पास आग ही आग है और उसमें कुछ हथियार भी दिखाई दे रहे हैं। साउथ राज्यों के डांस भी देखने को मिल रहा है।

ऐसी हालातों में भी किया काम

सभी फैंस काफी दिनों से इस फिल्म और वरुण धवन के लुक का इंतज़ार कर रहे थे। अब फैंस का इंतज़ार खत्म हो गया है क्यूंकि फिल्म का टीज़र अब सामने आ चूका है। जिसमें वरुण का जबरदस्त लुक देखने को मिला है, आपको बता दें कि शूटिंग के समय वरुण धवन कई बार घायल भी हुए थे, जिसके जानकारी सोशल मीडिया पर खुद उन्होंने पोस्ट की थी।

फैंस ने दिया अपना रिएक्शन

टीज़र को देख फैंस काफी ज्यादा खुश हो रहे हैं। साथ ही टीज़र देख अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘आप इस अवतार में कमाल कर रहे हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ‘ओएमजी, ‘बेबी जॉन’ की ये वीडियो शानदार लग रही है।’ सभी बेहद जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं सोशल मीडिया पर टीज़र धामल मचा रहा है।

यह भी पढ़े: PM modi on Grammys 2024: पीएम मोदी ने दी जाकिर हुसैन और शंकर महादेवन को अवार्ड की बधाई, लिखा ‘भारत को गर्व है’

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें