बदलापुर कांड: आरोपी की मां ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘बेटे की हत्या बड़ी साजिश…’

महाराष्ट्र के बदलाापुर में यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी अक्षय शिंदे की मौत पर उसकी मां अल्का शिंदे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपी की मां ने महाराष्ट्र पुलिस द्वारा अक्षय की मौत के कारणों के बारे में किए गए दावों का खंडन किया है और कहा कि उसके बेट को बड़ी साजिश के तहत मारा गया।

‘बेटे की हत्या पूर्व निर्धारित साजिश’

एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए अल्का शिंदे ने कहा, “अक्षय शिंदे की हत्या एक पूर्व निर्धारित साजिश थी। पुलिस ने मेरे बच्चे की हत्या की है। स्कूल प्रबंधन की भी पुलिस के साथ जांच होनी चाहिए। हम यह स्वीकार नहीं करेंगे। अक्षय का शव तब तक नहीं लिया जाएगा, जब तक कि जांच नहीं होती और दोषियों को सजा नहीं मिलती।” अल्का शिंदे ने आगे कहा कि जब जेल में उसकी अक्षय से मुलाकात हुई थी तो उल दौरान उसने बताया था कि उसे पुलिस हिरसत में पीटा जा रहा था।

आरोपी ने पुलिस पर की थी फायरिंग

बता दें कि सोमवार शाम जब आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस गाड़ी में तलोजा जेल से अपने साथ ले जा रही थी। इसी दौरान उसने रिवॉल्वर छीन कर पुलिस पर कई राउंड फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस के एक अधिकारी भी घायल हो गए। वहीं जवाबी कार्रवाई में अक्षय को भी गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

परिजनों ने उठाए पुलिस पर सवाल

अक्षय शिंदे की मां और चाचा ने पुलिस के बयान पर सवाल उठाया है। उनका कहा कि उनका बेटा पुलिसकर्मी का हथियार छीनने की कोशिश नहीं कर सकता। परिजनों ने आगे आरोप लगाया कि पुलिस ने अक्षय की हत्या की है। घरवालों की मांग है कि इस मामले में स्कूल प्रबंधन की भी जांच होनी चाहिए। घरवालों का कहना है कि पुलिस ने अक्षय से कुछ लिखने के लिए कहा था,, लेकिन हमें नहीं पता कि वह क्या था।नअल्का ने कहा कि मेरा बेटा पटाखे फोड़ने और सड़क पार करने से डरता था। वह पुलिसकर्मियों पर कैसे गोली चला सकता है?

SIT कर रही है मामले की जांच

वहीं इससे पहले स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस जांच में गंभीर चूक के कारण सार्वजनिक आक्रोश के बाद एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। SIT ने सोमवार 16 सितंबर को आरोपी अक्षय शिंदे और स्कूल प्रबंधन के सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।

क्या है मामला

testing

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के बदलापुर में 12 और 13 अगस्त को एक स्कूल में सफाईकर्मी द्वारा दो छोटी बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। यौन उत्पीड़न का खुलासा तब हुआ जब बच्चियों ने इस बारे में अपने माता-पिता को बताया। इस मामले में स्कूल के एक सफाई कर्मचारी अक्षय शिंदे को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

वहीं, बच्चियों के साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटना सामने आने के बाद इसके विरोध में आम लोग सड़कों पर उतर आए थे। प्रदर्शनकारियों ने करीब 10 घंटे तक बदलापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक को जाम कर दिया था।

ये भी पढ़ेंः बदलापुर कांड: आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मौत, रिवॉल्वर छीनकर की थी फायरिंग