loader

BAN vs SL: श्रीलंका को हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, लेकिन एंजेलो मैथ्यूज के टाइमआउट से मचा बवाल

BAN vs SL

BAN vs SL: विश्वकप में श्रीलंका की टीम का सफर बांग्लादेश से मिली हार से खत्म हो गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके बावजूद बांग्लादेश (BAN vs SL) की टीम भी विश्वकप खिताब जीतने की रेस से बाहर हो गई। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने श्रीलंका को मात दी है। लेकिन इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज के टाइमआउट से जमकर बवाल मचा हुआ है।

BAN vs SL

श्रीलंका को हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास:

इस मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 279 रनों पर ऑल आउट किया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरी पारी में ओस फेक्टर बांग्लादेश टीम को काफी फायदा पहुंचा गया। कप्तान शाकिब अल हसन और शान्तो हुसैन की जबरदस्त बल्लेबाज़ी की मदद से बांग्लादेश ने यह मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम किया। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में बांग्लादेश ने पहली बार श्रीलंका को हराया। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए 3 मैचों में श्रीलंका ने जीत दर्ज की थी।

Timed out in cricket

एंजेलो मैथ्यूज के टाइमआउट से मचा बवाल:

बता दें यह मुकाबला भले ही बांग्लादेश जीतने में कामयाब रही हो लेकिन एंजेलो मैथ्यूज के टाइमआउट से जमकर बवाल मच गया। बता दें श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद अनुभवी बल्लेबाज़ एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज पर आए। एंजेलो मैथ्यूज का हेलमेट सही नहीं था और उसे पहनने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगवाया। ऐसे में बांग्लादेश के कप्तान ने अंपायर से टाइम आउट की अपील कर दी। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज़ अंपायर द्वारा टाइमआउट दिया गया है।

असलंका का शतक गया बेकार:

श्रीलंका की तरफ से इस मैच में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ चरिथ असलंका ने शानदार बल्लेबाज़ी की। असलंका ने बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। एक तरफ श्रीलंका के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। लेकिन दूसरे छोर पर चरिथ असलंका ने शतक जड़ दिया। असलंका ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में आठ चौके और पांच छक्के जड़े। उनका यह शतक लेकिन बेकार गया। श्रीलंका को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें – एंजेलो मैथ्यूज क्रिकेट के इतिहास में टाईम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने, जानिए पूरा माजरा…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]