बांग्लादेश के सियासी संकट से व्यापार भी प्रभावित, सूरत कपड़ा व्यापारियों का 550 करोड़ रुपये फंसा

भारत और बांग्लादेश के संबंध बीते अगस्त से काफी बिगड़ चुके हैं। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार लगातार जारी है। इसको लेकर भारत समेत दुनियाभर में रहने वाले हिंदू समुदाय आक्रोशित हैं। लेकिन इन सबसे अलग बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन का असर व्यापार के वैश्विक स्तर पर पड़ रहा है। भारत के गुजरात राज्य के सूरत व्यापारियों का भी इससे काफी नुकसान हो रहा है।

गुजरात के व्यापारियों पर बांग्लादेश के हिंसक प्रदर्शन का असर

बता दें कि बांग्लादेश में फैले तनाव का असर सूरत के कपड़ा व्यापारियों पर देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश गारमेंट के तौर पर दुनियाभर में जाना जाता है। इतना ही नहीं यहाँ से तैयार गारमेंट दुनिया भर में निर्यात किये जाते हैं। बांग्लादेश जो गारमेंट तैयार करता है, उसमें अधिकतर कपड़े सूरत के कपड़ा बाजार से जाते है। लेकिन बांग्लादेश में हिंसक और तनावपूर्ण माहौल बनने के बाद सूरत के तक़रीबन 250 कपड़ा व्यापारियों के 550 करोड़ का व्यापार फंस गया है, जिसके चलते सूरत के कपड़ा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर मदद की गुहार लगाई है।

पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई मदद की गुहार

सूरत शहर के कपड़ा व्यापारियों ने बताया कि बांग्लादेश के ढाका, चटगांव, मीरपुर, कोमिला मंडी में सूरत से प्लेन फैब्रिक साड़ी एवं ड्रेस के कपड़े ७०% कलकत्ता के रास्ता होते है और ३०% बांग्लादेश से सीधे होते है। लेकिन बांग्लादेश में राजनैतिक अस्थिरता फैलने की वजह से सूरत के 250 कपड़ा व्यापारियों के 550 करोड़ रूपये फंस गये हैं। वहीं आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन और सूरत व्यापारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेटर लिख कर मदद की गुहार लगाई है। आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन ने सभी व्यापारियों को बांग्लादेश की हालत को देखकर व्यापार करने का सुझाव दिया है।

सूरत व्यापारियों का हुआ बड़ा नुकसान

कपड़ा व्यापारियों ने दुर्गा पूजा के बाद ईद के त्योहार को लेकर सैंपलिंग का काम शुरू किया था। लेकिन ऐसे हालात में अब वेइट एंड वाच की स्थिति बन गई है। जिसके चलते व्यापारी अब हालात सुधरने की राह देख रहे हैं। जब तक बांग्लादेश के बाजारों की हालत नहीं सुधरती है, तब तक व्यापार करने के लिए सावधानी बरतनी होगी।

बांग्लादेश के खराब माहौल का व्यापार पर बुरा असर

बांग्लादेश गारमेंट के तौर पर दुनियाभर में जाना जाता है। इसके लिए कपड़ा सूरत समेत कई अन्य जगहों से निर्यात किये जाते हैं। बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन और तख्तापलट के बाद व्यापार पर काफी बुरा असर पड़ा है। बांग्लादेश के साथ व्यापार करने वाले सभी देश के व्यापारी इस समय हालात सुधरने का इंतजार कर रहे हैं।