Banglore Murder

Banglore: सेवा से बर्खास्त होने से हुआ खफा.. तो महिला अधिकारी की कर दी हत्या, जानिए दिलदहला देने वाली घटना

Banglore Murder: बेंगलुरू में एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। कर्नाटक सरकार में अधिकारी के रूप में कार्यरत एक महिला अधिकारी का मर्डर। इस घटना के जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया कि आखिर किसने दिया इस वारदात (Banglore Murder) को अंजाम। लेकिन जब पुलिस ने इसकी जांच की तो हत्यारा सामने आया। अपनी सेवा से बर्खास्त होने से खफा होकर आरोपी ने महिला अधिकारी की हत्या कर दी। बेंगलुरु पुलिस ने इस हत्या के मामले में एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।

सेवा से बर्खास्त होने से हुआ खफा:

पुलिस के मुताबिक महिला अधिकारी का हत्यारा एक संविदा कर्मचारी था। जिसको कुछ ही दिन पहले प्रतिमा ने सेवा से बर्खास्त कर दिया था। वह पिछले पांच साल से संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था, लेकिन सेवा से बर्खास्त होने के चलते उसने इस दिलदहलाने वाली वारदात को अज़ाम दे दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने अपराध को कबूल करते हुए कहा कि उसने नौकरी से निकाले जाने के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया।

घर पर अकेली रहती थीं महिला अधिकारी:

बता दें बैंगलोर में अपने घर में अकेली रहती थीं। ऑफिस के समय के बाद उनके ड्राइवर ने उन्हें घर पर ड्राप किया था। लेकिन सुबह उनकी लाश मिलने से सनसनी मच गई। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो उन्होंने तहकीकात शुरू की। उसमें जो पता चला वो काफी हैरान करने वाला था। जिस ड्राइवर को प्रतिमा ने सेवा से बर्खास्त किया था उसने बदले की भावना से महिला अधिकारी की हत्या कर दी।

ऐसे हुआ घटना का पर्दाफाश:

महिला अधिकारी अकेली रहती थी, उनके ड्राइवर ने उन्हें शाम को ड्राप किया था। लेकिन अगले दिन उनकी घर पर लाश ही मिली। ऐसे में पुलिस ने जांच की तो पता चला जो ड्राइवर छोड़कर गया वो सिर्फ 15 रोज पहले ही नौकरी पर रखा गया था। इससे पहले वाले ड्राइवर से पुराने ड्राइवर किरण की तलाशी शुरू की। उसे शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया तो सच सामने आया। उस ड्राइवर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वो जॉब से निकाले जाने की वजह से गुस्से में था। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें – Pakistan Warning On Jammu Kashmir: ’15 मिनट के लिए आर्मी हटाएं, फिर…’, पाकिस्तानी विशेषज्ञ ने कश्मीर को लेकर दे डाली खुली चुनौती !

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।