loader

High Interest Rate: इन बैंकों में Savings Account पर ही मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज

High Interest Rate: फिक्स्ड डिपोसिट (Fixed Deposit) को लेकर लोगों के मन में धारणा है कि एक बार FD करा लो और टेंशन फ्री हो जाओ. दरअसल FD में इंटरेस्ट रेट (Interest Rates) ज्यादा होती है. वहीं पैसों के सुरक्षा की भी गॉरन्टी होती है. इसलिए पैसा डबल करने के चक्कर में लोग FD कराना पसंद करते हैं. लेकिन आज के दौर में सेविंग अकाउंट पर भी बंपर इंटरेस्ट मिल रहा है. खासकर छोटी फाइनेंस कंपनी (Small finance companies) तो 7% तक का ब्याज दे रही है.

आमतौर पर देखा गया है कि लोग बड़े बैकों में अकाउंट खुलवाने को प्रायोरिटी देते हैं. वजह है इन बैंकों में ब्याज दर (Interest Rates) का ज्यादा होना साथ ही बड़े बैंकों का गुडविल Goodwill भी अच्छा होता है …. लेकिन आज के दौर में कई छोटे फाइनेंस बैंक्स (Small Finance Banks) ने ब्याज के मामले में बड़े बैंक को फेल कर दिया है.

Airtel Payment Bank (एयरटेल पेमेंट बैंक)

Interest Rate: एयरटेल ने पेमेंट बैंक के सेक्टर में कदम रखा तो लोगों को लगा कि इसमें कैसे पैसे ज्यादा मिल सकेगा. लेकिन आपको बता दें कि एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट (Airtel Payment Bank Savings Account) पर 7% तक का ब्याज दे रहा है. अगर आप 1 से 2 लाख का बैलेंस रखते हैं तो यह बैंक आपको 7% का इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है.

ESAF Small Finance Bank

Interest Rate: दूसरा बैंक है ESAF Small Finance Bank. यह बैंक ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 4% तक का इंटरेस्ट ऑफर (Interest Offer) कर रहा है. वहीं अगर अकाउंट में 15 लाख रुपए से ज्यादा की रकम है तो यह बैंक आपको 6.5% का इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है.

Fincare Small Finance Bank (फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक)

Interest Rate: स्मॉल फाइनेंस बैंक की कैटेगरी में एक और बैंक है. इस बैंक का नाम है Fincare Small Finance Bank यह बैंक सेविंग अकाउंट पर 7,11% का Interest अपने ग्राहकों को ऑफर कर रहा है. 7.11% का ब्याज पाने के लिए आपको 1 से 5 लाख रुपए का बैलेंस रखना होगा.

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]