Banswara Lok Sabha Seat: बांसवाड़ा। लोकसभा चुनाव की दूसरे चरण में राजस्थान में बुधवार शाम प्रचार थम जाएगा और 26 अप्रैल को मतदान होना है। दूसरे चरण के मतदान से पहले बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर सियासत गरमाई हुई है। बांसवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंद डामोर ने क्षेत्र के बड़े नेता पर प्रदेश आलाकमान को गलत फीडबैक देने का आरोप लगाया है। अरविंद डामोर ने अर्जुन बामनिया पर निजी स्वार्थ के कारण बीएपी पार्टी से गठबंधन करने आरोप लगाया।
प्रदेश आलाकमान को दिया गलत फीडबैक: अरविंद डामोर
बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर सियासत पूरी तरह गरमाई हुई है। यहां कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नामांकन करने के बाद बीएपी पार्टी को समर्थन दे दिया था। हालांकि उसके बाद पार्टी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया था। कांग्रेस पार्टी से निष्कासन के बाद भी अरविंद डामोर पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। उन्होंने इसको लेकर अर्जुन बामनिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि ”प्रदेश आलाकमान को गलत फीडबैक दिया गया था।”
अपने बच्चों का देख रहे भविष्य: अरविंद डामोर
बता दें अरविन्द डामोर ने कांग्रेस पार्टी से निष्कासन पर कहा कि ”बांसवाडा विधायक अर्जुनसिंह बामनिया के निजी स्वार्थ के कारण हुआ है। उनका भारत आदिवासी पार्टी से निजी गठबंधन है और वह उसको इसी दृष्टि से देख रहे हैं।” वह अपने बच्चों के भविष्य की चिंता कर रहे हैं।” कांग्रेस प्रत्याशी ने भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि ”वह जातिवाद की राजनीति कर रहे हैं जबकि वागड़ में सरपंच से लेकर सभी प्रमुख पद आदिवासियों के लिए आरक्षित है। इसके बावजूद भी वे जाति की राजनीति कर रहे हैं जबकि कांग्रेस छत्तीस कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।”
राजकुमार रोत पर भी किया कटाक्ष:
इससे साफ है कि वह अपने बच्चों के भविष्य की चिंता कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वह जातिवाद की राजनीति कर रहे हैं जबकि वागड़ में सरपंच से लेकर सभी प्रमुख पद आदिवासियों के लिए आरक्षित है। इसके बावजूद भी वे जाति की राजनीति कर रहे हैं जबकि कांग्रेस छत्तीस कौम को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
ये भी पढ़ें: Shukra Gochar 2024: कल शुक्र ग्रह के मेष राशि में गोचर करने से इन राशियों की बदल जाएगी किस्मत