BAPS Temple IN ABU DHABI: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में बना पहला बीएपीएस हिंदू मंदिर रोजाना सुर्खियां बटोर रहा है। जहां एक माह में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं, पवित्र रमजान माह के मौके पर यहां सर्वधर्म सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। ओम्सियात नामक इस कार्यक्रम में न केवल मुस्लिम बल्कि विभिन्न धर्मों के 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
ये बड़ी हस्तियां हुईं शामिल
बीएपीएस मंदिर में आयोजित होने वाले ओमसियात कार्यक्रम में स्वामी ब्रह्मविहरिदास के साथ सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान भी शामिल थे। इसके अलावा विदेश व्यापार राज्य मंत्री डाॅ. थानी बिन अहमद अल ज़ौउदी और सामुदायिक विकास विभाग के अध्यक्ष डॉ. इस कार्यक्रम में मुग़िर खामिस अल खैली सहित कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।
UAE: BAPS Hindu Mandir in Abu Dhabi hosts interfaith cultural eve 'Omsiyyat'
Read @ANI Story | https://t.co/scqWZAf5gx#UAE #BAPS #AbuDhabi #Omsiyyat pic.twitter.com/livzXytdWj
— ANI Digital (@ani_digital) April 7, 2024
अन्य धर्मों के लोगों ने भी की शिरकत
यह कार्यक्रम 2 अप्रैल को आयोजित किया गया था। जिसमें स्थानीय धार्मिक समुदाय के नेता भी मौजूद थे। अब्राहमिक फैमिली हाउस के रब्बी जेफ बर्जर, रब्बी लेवी डचमैन, चर्च ऑफ साउथ इंडिया पैरिश के फादर लालजी और बाह ऐ समुदाय के नेता उपस्थित थे।
विविधता में एकता सिर्फ एक सिद्धांत नहीं
अब्राहमिक फैमिली हाउस के रब्बी जेफ बर्जर ने कहा, “विविधता में एकता सिर्फ एक सिद्धांत नहीं है।” यह आज रात यहां स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया गया है। यह कार्यक्रम समझ और सम्मान की दिशा में हमारी यात्रा का प्रतीक है। मंदिर लोगों के लिए आशा लेकर आता है। बीएपीएस हिंदू मंदिर के प्रभाव पर जोर देते हुए शेख नाहयान ने कहा, ‘जब दुनिया अलगाववाद, अविश्वास, असहिष्णुता और संघर्ष से डरती है, तो यह मंदिर लोगों को आशा देता है। मैं इस अंतरधार्मिक कार्यक्रम के लिए बीएपीएस हिंदू मंदिर की सराहना करता हूं। सभी मानव जाति की भलाई के लिए सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आधार पर एक साथ काम करने का हिंदू मंदिर का दृढ़ संकल्प वास्तव में सराहनीय है।’
The #AbuDhabiMandir hosted an Interfaith Cultural Evening – Omsiyyat, which was graced by the presence of His Highness Sheikh Nahayan Mabarak Al Nahayan, Minster of Tolerance and Coexistence. pic.twitter.com/htWHKgO1aI
— BAPS Hindu Mandir (@AbuDhabiMandir) April 4, 2024
मंदिर के स्वयंसेवकों द्वारा तैयार किया गया भोजन…
बीएपीएस हिंदू मंदिर के स्वामी ब्रह्मविहरिदास ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का समापन शाकाहारी ‘सुहूर’ के साथ हुआ, जिसमें मंदिर के स्वयंसेवकों द्वारा तैयार अरबी और भारतीय भोजन शामिल था।
ये भी पढ़ें: RR VS RCB: राजस्थान रॉयल्स ने चौथी बार जीता मैदान… कोहली का शतक भी नहीं आया काम…