Basant Panchami 2024

Basant Panchami 2024: 13 या 14 फरवरी में ​कब मनाई जाएगी बसंत पंचमी, जानें शुभ मुहूर्त और अच्छी शिक्षा पाने के उपाय

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी का पर्व (Basant Panchami 2024) बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जात है। हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का खास महत्व है। यह पर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती, मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि बसंत पंचमी के दिन ही मां सरस्वती का अवतरण हुआ था। वहीं बसंत पंचमी के दिन से ही बसंत ऋतु की शुरूआत मानी जाती है। यह दिन विद्यार्थियों और संगीत प्रेमियों के दिन बेहद खास माना जाता है। इस साल बसंत पचंमी का पर्व 14 फरवरी को मनाया जाएगा।

बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त

Basant Panchami 2024

बसंत पंचमी 13 फरवरी को दोपहर में 02 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर समाप्त होगा। 14 फरवरी को उदयातिथि होने की वजह से बसंत पंचमी 14 फरवरी को मनाई जाएगी। इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त 14 फरवरी की सुबह 07 बजकर 01 मिनट से लेकर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा।

बसंत पंचमी के दिन इस विधि से करें पूजा

 

Basant Panchami 2024

सर्वप्रथम बसंत पंचमी के दिन प्रात: सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और साफ सुथरे वस्त्र धारण करे। पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त में घर में पूजा स्थान पर एक चौकी पर पीला वस्त्र बिछाएं और उस चौकी पर मां सरस्वती की प्रतिमा या मूर्ति की स्थापना करें। इसके बाद मां सरस्वती के पास में एक कलश में जल भरे और उसमें सुपारी, पान और दक्षिणा रखे। इस प्रक्रिया के बाद सबसे पहले गणेश भगवान की आराधना करे और फिर मां सरस्वती का आह्वान कर उनसे विद्या और ज्ञान की प्राप्ति के लिए कामना करे।

पूजा के दौरान मां सरस्वती को पीले फूल,पीले रंग की चुनरी,चंदन,रोली,गुलाल, पान, सुपारी, कुमकुम और हल्दी आदि चीजें अर्पित करे और प्रसाद में बूंदी के लड्डू,खी और बेसन के लड्डु इत्यादि का भोग लगाए। मां को भोग लगाने के ​बाद भोग का प्रसाद परिवार के सदस्यों को बांट कर स्वयं ग्रहण करे।

अच्छी शिक्षा पाने के उपाय

Basant Panchami 2024

मां सरस्वती को ज्ञान और विद्या की देवी कहा जाता है। अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे परिणाम लाना चाहता है तो बसंत पंचमी के दिन इस उपाय से वह अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकता है। बसंत पंचमी के दिन विद्यार्थी को मां सरस्वती की पूजा करने के बाद मां सरस्वती के सामने घी का दीपक प्रज्जवलित कर 5 पेसिंल, 5पेन, 5 कॉपी,5 फल और 5 प्रकार के मिठाई अर्पित करना चाहिए। इसके बाद मां सरस्वती से विद्या और ज्ञान की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करे। ऐसा करने से मां सरस्वती शीघ्र ही प्रसन्न होती है और साधक को जीवन में सफलता मिलती है।

यह भी पढ़े: Daily Workout: दिन की शुरुआत कीजिये मात्र 15 मिनट वर्कआउट के साथ , रहेंगे चुस्त- दुरुस्त

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।