राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Basant Panchami 2024 Wishes Quotes Images: कल पूरे देश में बसंत पंचमी (Basant Panchami 2024 Wishes Quotes Images)का पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व मां सरस्वती को समर्पित होता है। मां सरस्वती को विद्या,कला,संगीत और वाणी की देवी माना गया है। इस दौरान न तो ज्यादा ठंड होती है ना ही ज्यादा गर्मी, यही वजह है कि बसंत पंचमी को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इस दिन लोग एक दूसरे को श्लोक,संदेशों और फोटो के जरिए शुभकामनाओं से भरा संदेश भेजते है। ऐसे में हम भी आज आपके लिए कुछ वॉलपेपर्स लेकर आए है जिसके जरिए आप आपने प्रियजनों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं भेज सकते है।
तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता।
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामना!
साहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी 2024 की बहुत-बहुत बधाई।
पीले पीले सरसों के फूल,आसमान में पीली उड़े पतंग,
चहुंओर रंग बरसे पीला,छाए सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में भी सदा रहे,बसंत जैसा ही उमंग।
आपको और आपके पूरे परिवार को
वसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां सरस्वती की कृपा अर्जित करें,
दुष्कर्मो को जीवन में वर्जित करें,
बना रहे सदा आपस में प्यार और दुलार,
आओ मिलकर मनाएं बसंत पंचमी का त्योहार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !
मिले मां सरस्वती का आशीर्वाद आपको हर दिन,हर वार,
हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का ये त्योहार.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाए सफल
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है
Happy Basant Panchami 2024
यह भी पढ़ें: दो बार टूटा इन अभिनेत्रियों का घर,फिर भी नहीं खोई अपनी पहचान
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़े।