BBL 2023: हाल ही में भारत के खिलाफ विश्वकप के फाइनल में दमदार जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम अब बिग बैश लीग में व्यस्त है। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग 2023 के पहले ही मैच में अपना दमखम दिखा दिया। स्मिथ ने भारत से लौटकर बिग बैश लीग (BBL 2023) के इस सीजन के पहले ही मैच में शानदार पारी खेली और टीम को बड़ी जीत दिलाई। बता दें यह मुकाबला सिडनी सिक्सर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया।
सिडनी सिक्सर ने 8 रनों से जीता मुकाबला:
मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिडनी सिक्सर के ओपनर बल्लेबाज़ों ने दमदार शुरुआत दी। सिडनी सिक्सर ने पहले खेलते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने पहले विकेट के लिए जोस फिलिप के साथ मिलकर 58 रन की साझेदारी की। इसके बाद स्मिथ ने हेनरिक्स के साथ मिलकर टीम को मजबूती दी। इसके जवाब में मेलबर्न की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन ही बना पाई और उसे इस मुकाबले में 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
Steve Smith opens his six account for #BBL13 with a beauty! 🔥 pic.twitter.com/4rzJn5R0aX
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2023
बिग बैश में चला स्मिथ का बल्ला:
पिछले सीजन में स्मिथ का बल्ला बिग बैश लीग में जमकर चला था। इस बार भी उन्होंने पहले ही मैच में बड़ा धमाका करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की। अगर बात करें स्मिथ की पारी की तो उन्होंने 42 गेंदों पर एक छक्का और 7 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत सिडनी ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ बड़ा लक्ष्य रखा।
सदरलैंड का ऑलराउंड प्रदर्शन:
बता दें मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए इस मैच में ऑलराउंडर सदरलैंड का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। सदरलैंड ने पहले गेंदबाज़ीन में दमखम दिखाते हुए दो सफलता हासिल की थी। उसके बाद बल्लेबाज़ी में भी उन्होंने 30 गेंदों पर 4 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली। फिर भी वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
यह भी पढ़ें – Hardik Pandya: टीम इंडिया के लिए कब से खेलेंगे हार्दिक पंड्या ? आखिर क्या है बीसीसीआई का मेगाप्लान ?
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।