BCCI New Rules

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद खिलाड़ियों पर बीसीसीआई के नए नियम, परिवार के लिए रहेगी सख्ती!

BCCI New Rules: हाल ही में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो सीरीज गंवा देने के बाद अब बीसीसीआई ने कड़ा रुख अपना लिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के लिए सख्ती बरतने की योजना बना रहा है। इसके तहत आने वाले समय कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। चलिए जानते हैं बीसीसीआई के नए नियमों (BCCI New Rules) के बारे में विस्तार से…

बीसीसीआई के नए नियम क्या-क्या..?

बता दें फिलहाल भारतीय टीम के खिलाड़ियों को किसी भी दौरे पर अपने परिवार को साथ रखने की पूरी आजादी थी। लेकिन अब बीसीसीआई इस नियम पर दुबारा विचार करते हुए परिवार को साथ रखने के नियम में बदलाव करने जा रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी अपनी पत्नी और परिवार के लोगों को पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों के साथ नहीं रह सकता हैं। इसके लिए उन्हें बस दो हफ्ते की परमीशन होगी।

बीसीसीआई के आधिकारिक बयान का इंतज़ार:

बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब टीम इंडिया अगर किसी दौरे पर जाएगी तो खिलाड़ी अपने परिवार को सिर्फ 14 दिन के लिए साथ रख पाएंगे। इसके साथ ही यदि टूर्नामेंट छोटा है तो यह समय सीमा घटाकर 7 दिन की जा सकती है। फिलहाल बीसीसीआई इस नियम को कब से लागू करेगी..? इसको लेकर बीसीसीआई के आधिकारिक बयान का इंतज़ार रहेगा। क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के गिरते प्रदर्शन को देखते हुए इस नियम को लागू किया जा सकता हैं।

किसी अन्य वाहन में यात्रा नहीं कर सकेंगे खिलाड़ी:

बता दें इसके अलावा बीसीसीआई एक और नियम बना रहा हैं। इस नियम के तहत खिलाड़ियों को टीम बस में ही ट्रैवेल करना होगा। किसी अन्य वाहन में खिलाड़ी यात्रा नहीं कर सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के निराशाजनक प्रदर्शन पर बुलाई गई समीक्षा बैठक में इन विषयों पर चर्चा की गई। लेकिन, इनमें से किसी को भी तुरंत प्रभाव से लागू नहीं किया गया है।

खिलाड़ियों के सामान से जुड़ा नियम:

इसके साथ ही बीसीसीआई अब खिलाड़ियों के परिवार और यात्रा के साथ सामान से जुड़ा नियम भी बना रहा हैं। इसमें किसी खिलाड़ी के सामान का वजन 150 किग्रा से अधिक होता है तो बीसीसीआई उस अतिरिक्त वजन का भुगतान नहीं करेगा। अब इन नियमों में बदलाव से टीम इंडिया के प्रदर्शन में कितना फर्क पड़ने वाला हैं ये देखने वाली बात होगी..?

ये भी पढ़ें- BCCI गौतम से पूछेगी गंभीर सवाल, ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?