गर्मी में अगर अपनी स्किन के लिए आप भी ice cube का यूज करते है तो हो जाइए सावधान
गर्मी की ऋतु में हम सब आपने आपका बहुत ज्यादा ख़याल रखते है,क्यों की गर्मी की ऋतु में हमे हमारी बॉडी का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है उसमे भी ये ऋतु में पिपंल्स और एक्ने का प्रॉब्लम बहुत ज्यादा हो जाता है उन सब से बचने के लिए हम घरेलू उपचार ट्राय करते है,कभी कभी हमे हमारा स्किन टाइप पता नहीं होता है और हम बिना डॉक्टर से जाने कोई भी घरेलू उपचार का इस्तमाल करते है,जिसे हमे नुकसान होता है. वैसे ही हम सब गर्मी से बचने के लिए अपने फेस पर आइस क्यूब का मसाज करते है,क्यों की सब को लगता है की आइस क्यूब से हम को आराम मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं होता है,आज हम यही बात करेगे की आइस क्यूब का इस्तमाल कैसे करे.
क्या गर्मियों में आइस क्यूब का इस्तेमाल करना सही है?
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ज्यादा देर तक धूप में रहने पर चेहरे पर बर्फ लगाना फायदेमंद हो सकता है और इससे चेहरे पर जलन और लालिमा आ जाती है। इसका ठंडा प्रभाव जलन और जलन को कम करने में मदद करता है।
मुहांसों से राहत दिलाएगा
गर्मियों के मौसम में ऑयली स्किन वालों को मुंहासों की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मुंहासों को दूर करने के लिए भी बर्फ का इस्तेमाल किया जा सकता है। बर्फ के टुकड़े लगाने से त्वचा को आराम मिलता है। साथ ही तेल का उत्पादन भी बंद हो जाता है। ओपन पोर्स की समस्या कम हो जाती है और इस तरह मुंहासे भी साफ होने लगते हैं। ज्यादा फायदे के लिए आप गुलाब जल, एलोवेरा, चुकंदर से बनी बर्फ के टुकड़े भी लगा सकते हैं।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें
[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]