Bengaluru Cafe Blast: बेंगलुरु ब्लास्ट का संदिग्ध पकड़ा गया!, कई बड़े खुलासे…
Bengaluru Cafe Blast: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने इस मामले में राज्य के बेल्लारी से शब्बीर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि शब्बीर वही शख्स है जो सीसीटीवी में नजर आया था। आपको बता दें कि व्हाइटफील्ड के पास ब्रुकफील्ड इलाके में स्थित रामेश्वरम कैफे ((Bengaluru Cafe Blast)) में हुए विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए।
NIA seeks citizen cooperation in identifying the suspect linked to the #RameswaramCafeBlastCase.
📞 Call 08029510900, 8904241100 or email to info.blr.nia@gov.in with any information.
Your identity will remain confidential. #BengaluruCafeBlast pic.twitter.com/l0KUPnoBZD
— NIA India (@NIA_India) March 8, 2024
एनआईए ने ब्लास्ट के आरोपियों पर रखा इनाम
आपको बता दें कि हाल ही में एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में 1 मार्च को हुए विस्फोट में संदिग्ध हमलावर (Bengaluru Cafe Blast) के बारे में जानकारी देने के लिए 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी। एनआईए ने ‘एक्स’ पर संदिग्ध हमलावर की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह टोपी, मास्क और चश्मा पहने कैफे में प्रवेश करता दिख रहा है। एजेंसी ने फोन नंबर और ईमेल आईडी शेयर करते हुए कहा कि ये लोग इस अनजान शख्स के बारे में जानकारी भेज सकते हैं। एनआईए ने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
NIA announces cash reward of 10 lakh rupees for information about bomber in Rameshwaram Cafe blast case of Bengaluru. Informants identity will be kept confidential. pic.twitter.com/F4kYophJFt
— NIA India (@NIA_India) March 6, 2024
धमाके के 8 दिन बाद शिवरात्रि पर खोला गया कैफे
विस्फोट के 8 दिन बाद शनिवार को रामेश्वरम कैफे आम जनता के लिए खोल दिया गया और अपने ग्राहकों को सेवा देना शुरू कर दिया। हालांकि, शुक्रवार को महाशिवरात्रि के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बीच कैफे खोला गया। लेकिन इसे शनिवार से ही आम जनता के लिए खोल दिया गया. प्रशासन के मुताबिक ग्राहकों की जांच के लिए कैफे के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. ग्राहकों को प्रवेश की अनुमति देने से पहले कैफे कर्मचारी डिटेक्टरों के माध्यम से जांच करेंगे। सभी ग्राहकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और कर्मचारी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे।
यह भी पढ़े: LOKSABHA2024 BJP 2nd LIST: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 72 कैंडिडैट की दूसरी सूची की घोषित…