BENGALURU CAFE BLAST UPDATE: बेंगलुरु। पिछले हफ्ते बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है। एनआईए ने संदिग्ध युवक की तस्वीर भी जारी की है और उसके बारे में जानकारी देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है। इसी बीच अब ब्लास्ट संदिग्ध को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक, कैफे में बम प्लांट करने के बाद संदिग्ध उसी इलाके की एक मस्जिद में नमाज पढ़ने चला गया।
मस्जिद के पास एक बेसबॉल टोपी मिली…
एनआईए सूत्रों के मुताबिक, बीएमटीसी बस में संदिग्ध कैफे में बम रखने के बाद उसी इलाके की एक मस्जिद में गया था। उन्होंने इसी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की थी। करीबी कपड़े भी बदले। एनआईए ने मस्जिद के पास से संदिग्ध द्वारा पहनी गई बेसबॉल टोपी बरामद की है।
VIDEO | A new CCTV footage has emerged showing the #BengaluruCafeBlast suspect boarding a BMTC bus.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/XkyTZouFW9
— Press Trust of India (@PTI_News) March 7, 2024
अलग-अलग बसों में यात्रा…
मामले की जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, धमाके के संदिग्ध को बुधवार को बेल्लारी के बस स्टैंड पर देखा गया। एनआईए की टीम वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। संदिग्धों को अलग-अलग बसों में यात्रा करते हुए पाया गया। सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध को आंध्र प्रदेश के तुमकुरु, मंत्रालयम और तटीय कर्नाटक के गोकर्ण तक बसों में यात्रा करते देखा गया था।
एनआईए ने जारी की नई तस्वीरें…
एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट संदिग्ध की नई तस्वीरें भी जारी की हैं। एनआईए ने हमलावर के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। हमलावर की सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। आपको बता दें कि 1 मार्च को हुए इस धमाके में कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे।