Best Romantic Movies: वैसे तो हर दिन प्यार का दिन होता है परन्तु कुछ ऐसे खास दिन भी आते ही जिसमें लोग इस प्यार के दिन को मनाते हैं। क्यूंकि जिन्हें हम प्यार करते हैं उन्हें बताने के लिए एक खास दिन तो होना चाहिए। जिसके लिए ये Valentine Week बनाया जाता है, इस वीक में आप अपने पार्टनर को खास फील करवा सकते हो। इस दिन एक दूसरे को गिफ्ट देना और साथ में टाइम स्पेंड करना,पर इसके लिए कुछ खास तो होना चाहिए। अगर आप भी ऐसा कुछ करना चाहते हैं तो आप अपने पार्टनर के साथ ये फिल्मे देख सकते हैं।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
जब भी रोमांटिक फिल्मों की बात आती है तो इसमें सबसे पहला नाम दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे आता है। इस फिल्म में आपको रोमांस देखने को मिलेगा, जो आपके पार्टनर और आपको अलग प्यार का एहसास देगा। इसमें आपको राज-सिमरन का रोमांस देखने को मिलेगा, इस फिल्म में शाहरुख खान है जो रोमांस के बादशाह है। इनके साथ काजोल भी है दोनों का प्यार कमाल लग रहा है। ये फिल्म आपके और आपके पार्टनर के लिए परफेक्ट है।
हम आपके हैं कौन
दूसरे नंबर पर बात आती है हम आपके हैं कौन ये फिल्म रोमांटिक फिल्म के साथ-साथ एंटरटेन फिल्म भी है। इस फिल्म में आपको जबरदस्त रोमांस देखने को मिलेगा साथ ही इसमें कई और रिश्ते को दिखाया गया है। फिल्म में निशा और प्रेम का 90s वाला रोमांस देखने को मिलेगा जो आपके लिए दिन को और खास बना देगा।
रहना है तेरे दिल में
ये फिल्म रहना है तेरे दिल में आपको क्लासिक रोमांस देखने को मिलेगा। इस फिल्म के गाने आज भी बहुत अच्छे लगते हैं हर रोमांटिक पल को और भी खास बना देता है। फिल्म में आर.माधवन और दिया मिर्जा का रोमांस दिखाया गया है, इस वैलेंटाइन वीक को और खास बनाना चाहते हो तो इस पल में आप मूवी देख कर एन्जॉय कर सकते हो।
वीर-जारा
इस फिल्म में आपको प्यार का ऐसा रूप देखने को मिलेगा जो प्यार को खोने के बाद भी साथ रहता है। प्यार का इंतज़ार करना भी करना भी प्यार होता है। फिल्म में रोमांस के बादशाह शारुख खान है और इनके साथ एक्ट्रेस प्रीती जिंटा है दोनों की केमिस्ट्री का तो हर कोई दीवाना है ये फिल्म आपके पल को खूबसूरत बना देगा।
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें