Bhai Dooj Ashubh Muhurat Timing, Rahu Kaal

Bhai Dooj 2023 Ashubh Yog: बन रहा है अशुभ योग, इस समय भूलकर भी न करें भाई को तिलक…

Bhai Dooj 2023 Ashubh Yog: कल यानि 15 नवंबर को भाई दूज है। ऐसे में कल एक अशुभ योग बन रहा है। इस योग में भूलकर भी न करें भाई को तिलक।  आपको बता दें कि कार्तिक शुक्ल द्वितीया को भैया दूज का पर्व मनाया जाता है। इस साल भाई दूज का त्योहार बुधवार 15 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें भाई के माथे पर तिलक करती हैं और उसकी लंबी उम्र और मंगलमय जीवन कि कामना करती हैं।

कब से कब तक है अशुभ योग ?

इस बार भाई दूज पर एक बड़ा अशुभ योग बन रहा है। दरअसल ज्योतिषियों (Bhai Dooj 2023 Ashubh Yog) का कहना है कि अशुभ घड़ी में बहनें भाइयों को तिलक न करें। दरअसल, 15 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 26 मिनट तक राहूकाल रहेगा।  राहुकाल में शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित माने गए हैं। इसलिए भाई दूज के दिन बहनें शुभ मुहूर्त देखकर ही भाई के माथे पर तिलक करें।

भाई दूज का शुभ मुहूर्त 

इस साल भाई दूज पर 2 शुभ मुहूर्त हैं। पहला शुभ मुहूर्त 15 नवंबर को सुबह 6 बजकर 44 मिनट से सुबह 9 बजकर 24 मिनट तक है। जबकि दूसरा शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 40 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजे तक है। इसके बाद राहुकाल लग जाएगा।

भाई दूज की विधि 

भाई दूज के दिन भाई प्रातः काल में चांद के दर्शन करें। फिर अपनी बहन के घर जाकर बहन के हाथों से बना खाना खाएं। बहन अपने भाई को खाना खिलाकर उनका तिलक, आरती करें। फिर भाई अपने सामर्थ्य के मुताबिक बहनों को कुछ उपहार या गिफ्ट दें।

यह भी पढ़ें – दिवाली से एक दिन पहले क्यों मनाई जाती है नरक चतुर्दशी..? जानें इसका महत्व और पीछे की पौराणिक कथा

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।