Bhai Dooj Gift Ideas : भाई-दूज पर अपनी बहन को गलती से भी नहीं दें ये तोहफे, वरना आपका रिश्ता हो सकता है बर्बाद
Bhai Dooj Gift Ideas : दिवाली के तीसरे दिन बाद भाई-दूज मनाया जाता है। इस बार भाई दूज 3 अक्टूबर, यानी रविवार को मनाई जाएगी। भाईदूज बहन भाई के रिश्ते का एक खूबसूरत पर्व है। आपको बता दें, भाई दूज के दिन जहां एक ओर बहन भाई को तिलक करती है और उसकी सुख-समृद्धि की प्रार्थना करती है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन भाई अपनी बहन को उपहार देता है। ऐसे में हमेशा इस बात को लेकर कन्फूजन बना रहता है, कि अपनी बहन को क्या गिफ्ट दें इस साल अपनी बहन को कोई गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो एक बार पहले जान लें कि कैसा गिफ्ट बहन को भाई दूज के दिन नहीं देना चाहिए।
काले वस्त्र नहीं करें गिफ्ट
त्यौहारों पर काले रंग के वस्त्र पहना शुभ नहीं माना जाता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। साथ ही, राहु ग्रह का दुष्प्रभाव भी पड़ता है। ऐसे में भाई दूज के दिन भाई अपनी बहन को काले रंग के कपड़े उपहार में देने से बचें। आप चाहें तो किसी अन्य रंग के वस्त्र जैसे पीला भेंट कर सकते हैं।
नुकीली वस्तु नहीं करें गिफ्ट
आपको बता दें, भाई दूज के दिन भाई को अपनी बहन को नुकीली चीजें देने से बचना चाहिए। असल में धारदार या नुकीली चीजों को कटुता और रिश्ते में क्लेश का कारण बन सकती है। ऐसे में अगर भाई दूज के दिन कोई भाई अपनी बहन को धारदार या नुकीली वस्तुएं देता है तो इससे उनके रिश्ते में दरार आ सकती है।
पैसे नहीं दें
आजकल के समय में भाई दूज के दिन भाई बहन को शगुन के रूप में पैसे दे देते हैं, लेकिन यह गलत है। भाई दूज के दिन उपहार में बहन को पैसे देने से न सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते में खटास बढ़ती है बल्कि भाई की आर्थिक स्थिति तेजी से गिरने लग जाती है और दरिद्रता आती है।
पुराने सामान
भाईदूज के मौके पर आपको अपनी बहन को बहुत ही ख़ास फील करवाना चाहिए। इसलिए इस बात का ध्यान रहें की आप उन्हें पुराना या इस्तेमाल किया हुआ सामान नहीं दे, ऐसा करना अशुभ माना जाता है। इसके अलावा आपकी बहन को बुरा लग सकता है।
ये भी पढ़ें : Govardhan Puja 2024: जानिए इस बार किस दिन की जाएगी गोवर्धन पूजा, क्या है इसके पीछे की कहानी