Bhanu Saptami 2024 Date: हिंदू धर्म में भानु सप्तमी व्रत का खास (Bhanu Saptami 2024 Date) महत्व है। भानु सप्तमी का व्रत हर माह कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को रखा जाता है। इस बार फाल्गुन माह में भानु सप्त्मी का व्रत 03 मार्च,रविवार के दिन रखा जाएगा। भानु सप्तमी को कई नामों से जाना जाता है जिसमें रथ सप्तमी और अचला सप्तमी नाम शामिल है। इस दिन विशेष रूप से भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन विधिवत रूप से भगवान सूर्य कर पूजा करने से व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है और साथ ही परिवार मे सुख शांति बनी रहती है। आइए जानते है भानु सप्तमी के शुभ मुहूर्त और सूर्य देव की पूजा विधि के बारे में :—
इस विधि से करें सूर्य देव की पूजा
भानु सप्तमी के दिन भगवान सूर्य की पूजा करने के साथ ही अर्घ्य, जप ,तप और दान करना महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन सुबह प्रात: काल उठे और भगवान सूर्य का ध्यान करें। फिर दैनिक कार्यो से निवृत होकर स्नानादि कर पीले वस्त्र धारण करें। इसके बाद पूजा स्थान की साफ सफाई कर तांबे के लौटे में जल ले और सूर्य देव को अर्पित करें। इसके बाद एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते । अनुकम्पय मां देवी गृहाणार्घ्यं दिवाकर।। ॐ भूर्भुवः स्वःतत्सवितुर्वरेण्यं। भर्गो देवस्यः धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्॥ मंत्र का जाप करें।
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सूर्य भगवान को जल अर्पित करते समय उसमें थोड़ा सा काला तिल मिलाएं। मंत्रोच्चारण के बाद भगवान को पीले फूल अर्पित कर सूर्य चालीसा और सूर्य कवच का पाठ करे। इसके बाद भगवान को मिठाई का भोग लगाए और अपनी गलती के लिए क्षमा याचना करे और प्रसाद सभी में वितरण करे स्वयं भी ग्रहण करें।
भानु सप्तमी के दिन दान करें ये चीजें :-
इस दिन विशेष रूप से किसी गरीब या फिर जरूरतमंद व्यकित को सूर्य भगवान से संबंधित चीजें जैसे तांबे का बर्तन, पीला या लाल वस्त्र,गुड़, गेहूं, लाल चंदन, वस्त्र या फिर आवश्यक वस्तुएं जरूर दान करना चाहिए। इस बात विशेष रूप से ध्यान रखें कि सूर्य देव की पूजा करने के बाद पूरे दिन अन्न ग्रहण ना करे । इस दिन सिर्फ एक समय पर फलाहार ही किया जाता है।
सूर्य देव की पूजा के लाभ:-
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार नियमित रूप से सूर्य देव की पूजा और जल चढ़ाने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और साथ ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हे। पुराणों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने भी अपने पुत्र को सूर्य पूजा का महत्व समझाते हुए बताया था कि पृथ्वी पर सूर्य भगवान ही एक प्रत्यक्ष देवता है जिन्हें प्राणी द्वारा रोज देखा जा सकता है। पुराणों के अनुसार जो भी व्यक्ति नियमित रूप से भानु सप्तमी का व्रत करता है उसे सभी प्रकार के रोगों से मुक्ति मिल जाती है और सूर्य देव उसकी मनोरथ पूर्ण करते है।
यह भी पढ़ें: Yashoda Jayanti 2024: क्यों मनाई जाती है यशोदा जयंती और क्या है इसका महत्व, जानें पूजा शुभ मुहूर्त
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।