Bharat Bandh 2024: भारत बंद के समर्थन में चीराग पासवान, मंझी ने किया विरोध, अन्य राजनीतिक पार्टियों का क्या है स्टैड
Bharat Bandh 2024: अनुसूचित जाति (SC) व जनजाति( ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज विभिन्न दलित संगठनों ने ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। जिसका असर देशभर में देखने को मिल रहा है। बिहार में जहां प्रदर्शनकारियों पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। वहीं जयपुर में दलित समाज के लोग सड़कों पर उतर कर आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे हैं। भारत बंद का कई राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन और विरोध किया है। आइए जानते हैं आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए फैसले पर राजनीतिक पार्टियों का क्या स्टैंड है…
लोजपा (आर) ने किया समर्थन
लोजपा (आर) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भारत बंद को समर्थन दिया है। उन्होंने अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि जब तक समाज में SC/ST के खिलाफ छुआछूत जैसी प्रथा है, तब तक एससी/एसटी कैटेगरी को सब-कैटेगरी में कोटा और क्रीमीलेयर जैसी चीजे नहीं होनी चाहिए।
बसपा के किया समर्थन
बहुजन समाजवादी पार्टी ने भारत बंद का समर्थन किया है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘बीएसपी का भारत बंद को समर्थन है, क्योंकि भाजपा और कांग्रेस आदि आरक्षण विरोधी षडयंत्र के जरिए इसे निष्प्रभावी बनाना चाहते हैं।’
1. बीएसपी का भारत बंद को समर्थन, क्योंकि भाजपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के आरक्षण विरोधी षडयंत्र एवं इसे निष्प्रभावी बनाकर अन्ततः खत्म करने की मिलीभगत के कारण 1 अगस्त 2024 को SC/ST के उपवर्गीकरण व इनमें क्रीमीलेयर सम्बंधी मा. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध इनमें रोष व आक्रोश।
— Mayawati (@Mayawati) August 21, 2024
आकाश आनंद ने भी भारत बंद का सपोर्ट करते हुए लिखा- ‘आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ SC/ST समाज में काफी गुस्सा है। फैसले के विरोध में हमारे समाज ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। हमारा समाज शांतिप्रिय समाज है। हम सबका सहयोग करते हैं। सबके सुख-दुख में हमारा समाज शामिल होता है। लेकिन, आज हमारी आजादी पर हमला किया जा रहा है। 21 अगस्त को इसका शांतिपूर्ण तरीक़े से करारा जवाब देना है।
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ SC/ST समाज में काफी गुस्सा है।
फैसले के विरोध में हमारे समाज ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है।
हमारा समाज शांतिप्रिय समाज है। हम सबका सहयोग करते हैं। सबके सुख-दुख में हमारा समाज शामिल होता है। लेकिन आज हमारी आजादी पर हमला किया…
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) August 19, 2024
जीतन राम मांझी ने किया विरोध
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ‘भारत बंद’ का विरध किया है। उन्होंने कहा कि कुछ संपन्न दलित आरक्षण खत्म करने का भ्रम फैला रहे हैं। मांझी ने कहा कि जो लोग बंद का समर्थन कर रहे हैं, वे वही लोग हैं जिन्होंने पहले भी आरक्षण के नाम पर अपनी स्थिति को मजबूत किया।