Bharat Bandh 2024: ‘भारत बंद’ की क्या है वजह, क्या है मांगे, क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद? पढ़िए यहां पूरी जानकारी

Bharat Bandh 2024: देशभर के विभिन्न संगठनों ने अनुसूचित जाती (SC) व जनजाति( ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सर्वोच्च न्यायायल के फैसले के खिलाफ आज 21 अगस्त को ‘भारत बंद’ बुलाया है। भारत बंद का BSP समेत कई पार्टियों ने समर्थन किया है। बंद का असर देश के कई इलाकों में दिखने लगा है।

यहां पढ़िए भारत बंद क्यों बुलाया गया है? सुप्रीम कोर्ट ने कौन का फैसला दिया है? दलित संगठन क्यों कर रहे हैं विरोध? उनकी मांगे क्या हैं? बंद के दौरान क्या रहेगा बंद और क्या खुलेगा?

ये भी पढ़ेंः UPSC Lateral Entry: सरकार ने लेटरल एंट्री से नियुक्ति पर क्यों लगाई रोक? जानिए क्या है ये…

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया था ये फैसला?

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति (SC) एवं जनजाति (ST) आरक्षण में क्रीमेलेयर को लेकर एक फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि सभी SC और ST जातियां और जनजातियां एक समान वर्ग नहीं हैं। इनमें कुछ जातिया अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। कोर्ट ने उदाहरण देते हुए समझाया कि जैसे सीवर की सफाई करने वाले और बुनकर का काम करने वाले, ये दोनों जातियां SC में शामिल हैं।

लेकिन ये देखा गया है कि इन जातियों के लोग अन्य जातियों के लोगों से ज्यादा पिछड़े हैं। इन जातियों के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राज्य सरकारें SC-ST आरक्षण में आरक्षण लगाकर उनके लिए अलग से कोटा निर्धारित कर सकती है। कोर्ट ने कहा कि उनका ऐसा करना संविधान के आर्टिकल-341 के खिलाफ नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय ने कोटा में कोटा देने के फैसले के साथ यह भी कहा कि राज्य सरकारें अपनी मर्जी से ये फैसला नहीं लेंगी। उसमें दो शर्ते शामिल होंगी-

पहला- राज्य सरकारें SC के अंदर किसी एक जाति को सौ फीसदी आरक्षण नहीं दे सकती।

दूसरा- SC में शामिल किसी भी जाति का आरक्षण तय करने से पहले उसकी हिस्सेदारी का सही डेटा उपलब्ध होना चाहिए।

दलित संगठननों की क्या है मांगें?

दलित संगठन अनुसूचित जाती (SC) व जनजाति( ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सीप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ हैं। उनकी मांग है कि कोर्ट ने कोटा पर कोटा देने का जो फैसला लिया है वह वापस लिया जाए या फैसले पर पुनर्विचार किया जाए।

क्‍या रहेगा बंद ?

दलित संगठनों ने SC ST आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज देशव्यापी बंद बुलाया है। इसे लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है। जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। बंद के दौरान देश में कई सार्वजनिक सेवाएं जैसे सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

भारत बंद के दौरान क्या रहेगा खुला?

वहीं, बंद के दौरान अस्पताल, एंबुलेंस, और मेडिकल सेवाएं सेवाएं खुली रहेंगी। सरकारी दफ्तर, बैंक, पेट्रोल पंप स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे।