पीएम मोदी

कुवैत में गूंजा ‘भारत माता की जय’, पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया है। पीएम मोदी का ये कार्यक्रम में कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो रहा है। जहां पीएम मोदी बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय समुदाय के लोग पहुंचे हैं।

पीएम मोदी ने कहा यहां अपनापन 

कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पीएम ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से कवैत आया हूं चारों तरफ अपनापन और गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं। आप सब भारत के अलग अलग राज्यों से आए हैं, लेकिन आप सभी को देखकर लग रहा है, जैसे मेरे सामने मिनी हिन्दुस्तान मेरी आंखों से सामने उमड़ आया है। नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, हर क्षेत्र के अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं। सबके दिल में एक ही गूंज है, भारत माता की जय…भारत माता की जय।

कुवैत में लहराया भारतीय तिरंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया है। इतना ही नहीं अभी भी शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रवासी भारतीयों ने अपने हाथ में तिरंगा लेकर मोदी-मोदी के नारे लगाए हैं। इसके अलावा भारतीयों ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया है।

कुवैत में ये पल खास

पीएम मोदी ने कहा कि ये पल मेरे लिए खास है, क्योंकि 43 साल के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। आपको हिन्दुस्तान से यहां आने में चार घंटे लगते हैं, प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए हैं। कितने साथी पीढ़ियों से कुवैत में रह रहे हैं, बहुतों का जन्म यहां हुआ है, हर साल सैकड़ों भारतीय आपके समूह में जुड़ते जाते हैं, आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है। आपने कुवैत के कैनवास पर भारतीय हुनर का रंग भरा है। आपने कुवैत में भारत के टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है। आप सभी की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए आया हूं।

पीएम मोदी ने भारतीय कामगारों से की मुलाकात

बता दें कि भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने वहां पर काम करने वाले भारतीय श्रमिकों से मुलाकात की है। पीएम मोदी का ये कुवैत दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

पीएम मोदी को सुनने पहुंचे भारतीय समुदाय के लोग

‘हला मोदी’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे हैं। सिर्फ भारतीय समुदाय के लोग ही नहीं कुवैत के लोग भी पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए घंटों सड़कों पर इंतजार कर रहे हैं। वहीं भारतीय प्रवासी समुदाय के एक सदस्य ने बताया कि मैंने गुजराती पोशाक पहनी है और मुझे गुजरात बहुत पसंद है। मैं प्रधानमंत्री मोदी को देखकर बहुत उत्साहित हूं, प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से वे हमें देश में निवेश करने का अवसर दे रहे हैं।

43 साल बाद भारतीय पीएम का दौरा

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी की ये यात्रा इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा है.