Bharatpur Tractor Scandal

भरतपुर ट्रैक्टर कांड: हत्या के पीछे का बताया कारण बोला.. मुझे नहीं पता था कि ट्रैक्टर के नीचे भाई है

Bharatpur Tractor Scandal: सोशल मीडिया पर एक दिन पहले एक दिलदहला देने वाला वीडियो जमकर वायरल हुआ। इस वीडियो में एक शख्स ट्रैक्टर से एक व्यक्ति को बार-बार कुचल रहा था। इस घटना (Bharatpur Tractor Scandal) को लोग अपने कैमरे में कैद कर रहे थे, लेकिन ट्रैक्टर के नीचे दबे शख्स को बचाने की हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई। बता दें यह मामला राजस्थान के भरतपुर में सामने आया है। जिसने भी इस घटना का वीडियो देखा उसकी रूह कांप गई। लेकिन अब पुलिस ने इस घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

जमीन के टुकड़े के लिए हैवान बना सगा भाई:

भरतपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां सिर्फ जमीन के एक टुकड़े के लिए सगे भाई ने अपने ही भाई की बेरहमी से ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। बता दें हत्या के इस मामले में पहले बताया गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। लेकिन पुलिस द्वारा खुलासे में सगा भाई ही अपने भाई का हत्यारा निकला।

विरोधी पक्ष फंसाने के चक्कर में दिया वारदात को अंजाम:

बता दें सोशल मीडिया पर क्रूरता की साड़ी हदें पार कर देने वाली इस घटना में कई तरीके की बातें सामने आई। लेकिन घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। इस घटना के बाद जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया उनका कहना था कि उन लोगों का इस हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है. उन्हें फंसाने के लिए जानबूझकर दामोदर ने अपने भाई को मारा है।

मुझे नहीं पता था कि ट्रैक्टर के नीचे भाई है:

राजस्थान के भरतपुर में बुधवार को हुए ट्रैक्टर कांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। ट्रैक्टर से अपने ही भाई को 8 बार कुचलकर मार डालने वाले दामोदर सिंह गुर्जर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दामोदर का कहना है कि उसने जानबूझकर अपने भाई को नहीं मारा। दामोदर ने पुलिस को बताया कि ”उसे नहीं पता था कि ट्रैक्टर के नीचे भाई है।”

मृतक की बहन भी वहीं पर थी मौजूद:

बता दें सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस वारदात में आरोपी ने क्रूरता की सारी हदें ही पार कर दी। जिस वक्त आरोपी युवक ट्रैक्टर को आगे-पीछे कर रहा था तब उसके परिवार के लोग भी वहां मौजूद था। यहां तक मृतक की बहन भी वहीं मौजूद थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो बनाने वाले लोगों पर भी एक महिला पत्थर फेंक रही थी।

यह भी पढ़ें – पूरा परिवार चिल्लाता रहा और अपने भाई को ट्रैक्टर से बेरहमी से कुचलता रहा शख्स, पढ़िए पूरी खबर…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।