#BharatRatna: केंद्र सरकार बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न (#BharatRatna) से सम्मानित करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत तमाम बड़े नेताओं की ओर से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। सिर्फ भाजपा ही नहीं, आडवाणी को कॉंग्रेस समेत अन्य कई दलों के नेता ने बधाइयाँ दी और भाजपा और नरेंद्र मोदी पर इस काम की देरी को लेकर तंज़ भी कसा।
I am very happy to share that Shri LK Advani Ji will be conferred the Bharat Ratna. I also spoke to him and congratulated him on being conferred this honour. One of the most respected statesmen of our times, his contribution to the development of India is monumental. His is a… pic.twitter.com/Ya78qjJbPK
— Narendra Modi (@narendramodi) February 3, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने जाहीर की कृतज्ञता
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि सार्वजनिक जीवन में आडवाणी की दशकों की सेवा को पारदर्शिता और ईमानदारी के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के रूप में देखा जाता है। जिसने राजनीतिक नैतिकता में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है। उन्होंने राष्ट्रीय एकता एवं सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए अनूठे प्रयास किये। भारत रत्न (#BharatRatna) से सम्मानित होना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है।’ मैं हमेशा इसे अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और सीखने के अनगिनत अवसर मिले।
हम सबके प्रेरणास्रोत एवं देश के वरिष्ठ नेता, श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है। वे राजनीति में शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। आडवाणीजी ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में अनेक भूमिकाओं में, देश के विकास… pic.twitter.com/bHfvkI354Q
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 3, 2024
आडवाणी ने संसदीय-प्रशासनिक क्षमता से लोकतंत्र को मजबूत किया: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत रत्न (#BharatRatna) मिलने की खबर के बाद अपने एक पोस्ट में लिखा कि, “वह राजनीति में शुचिता, समर्पण और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। अपने लंबे सार्वजनिक जीवन के दौरान विभिन्न भूमिकाओं में देश के विकास और राष्ट्र निर्माण में आडवाणी जी का महत्वपूर्ण योगदान अविस्मरणीय और प्रेरणादायक है। हम सबके प्रेरणास्रोत एवं देश के वरिष्ठ नेता, श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दिये जाने के निर्णय से बड़े हर्ष और आनंद की अनुभूति हुई है। ”
भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने में भी उनकी अहम भूमिका रही है. एक राष्ट्रीय नेता के रूप में उन्होंने अपनी विद्वता, संसदीय और प्रशासनिक क्षमताओं से देश और लोकतंत्र को मजबूत किया है। भारत रत्न (#BharatRatna) से सम्मानित होना हर भारतीय के लिए खुशी की बात है। मैं इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं और आडवाणी जी को बधाई देता हूं।’
देश के वरिष्ठतम नेता और हमारे मार्गदर्शक आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न की घोषणा अत्यंत सुखद और आनंददाई है। आज़ादी के बाद देश के पुनर्निर्माण में आडवाणी जी की अहम भूमिका रही है। आडवाणी जी राजनीति में शुचिता के जीवंत उदाहरण है।
आडवाणी जी को 'भारत रत्न' घोषित करने के लिए…
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 3, 2024
राजनीति में शुचिता का जीवंत उदाहरण: नितिन गडकरी
इस बीच, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘देश के वरिष्ठ नेता और हमारे मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा बहुत सुखद और संतुष्टिदायक है। आजादी के बाद देश के पुनर्निर्माण में आडवाणी की अहम भूमिका रही है. राजनीति में शुचिता की जीती जागती मिसाल हैं आडवाणी. मैं आडवाणी को ‘भारत रत्न’ (#BharatRatna) घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं और आडवाणी के स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करता हूं।”
आज हृदय अत्यंत प्रसन्न है। भारत सरकार ने हम सभी के मार्गदर्शक, श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र तथा समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा है। अपने राजनीतिक कौशल, प्रशासकीय अनुभव और… pic.twitter.com/UFPp2sflOt
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 3, 2024
आडवाणी ने रखी भारत के भविष्य की नींव: शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, आज मन बहुत खुश है. भारत सरकार ने हम सबके गुरु लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न (#BharatRatna) से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। लालकृष्ण आडवाणी का पूरा जीवन देश और समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा है। अपने राजनीतिक कौशल, प्रशासनिक अनुभव और विकासात्मक दृष्टिकोण के साथ, आडवाणी ने भारत के भविष्य की नींव रखी और राष्ट्र निर्माण में लगे रहे। उनकी तपस्या, त्याग, संघर्ष और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का अमृत है। प्रधानमंत्री मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर करोड़ों देशवासियों को सम्मानित किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री और भारत सरकार को बधाई!
बीजेपी का एजेंडा खत्म हो रहा है, आडवाणी को बधाई: के कविता
बीआरएस नेता के. कविता ने कहा, ”यह अच्छा है कि राम मंदिर भी बन गया है, लाल कृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न (#BharatRatna) मिल रहा है. बीजेपी का एजेंडा पूरा होता दिख रहा है, मैं लालकृष्ण आडवाणी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.” इसके अलावा भी अन्य दलों की तरफ से बधाइयाँ भी आईं और साथ ही राजनैतिक तंज़ भी देखने को मिला। आडवाणी को भारत रत्न देने में देर करने वाली बात भी कई लोगों ने जाहीर की।
बीजेपी और पीएम ने बहुत देर से सोचा: संदीप दीक्षित
उन्होंने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित को बधाई देते हुए कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी (#BharatRatna) के बारे में देर से सोचा. वह अपनी पार्टी के कद्दावर नेता रहे हैं. बीजेपी आज जिस स्थिति में है उसकी नींव लालकृष्ण आडवाणी ने रखी थी. बीजेपी ने उनके साथ जो व्यवहार किया वह अच्छा नहीं था. लेकिन, अब जब उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है तो उन्हें बधाई।
आडवाणी ने हमें राष्ट्रवादी की पहचान दी: माणिक साहा
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री आडवाणी को भारत रत्न (#BharatRatna) से सम्मानित किया जा रहा है. यह देश के लिए गर्व की बात है. आडवाणी के व्यक्तित्व की महानता को समझने के लिए व्यापक दृष्टिकोण आवश्यक है। वे हर उस संघर्ष में भागीदार रहे हैं जिसने हमें राष्ट्रवादी की पहचान दिलाई है। त्रिपुरा की जनता की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं।
यह भी पढ़े: Lal Krishna Advani: कराची में जन्मे लालकृष्ण आडवाणी 1947 में पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गए और…
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।