Bhopal News : भोपाल । देश में लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण शुरू होने में मात्र 6 दिन बचे है. इस दौरान तमाम पार्टियां जोर-शोर से चुनावी प्रचार में लगी हुई है. इस दौरान भोपाल में एक अलग ही नजारा देखने को मिला.
बोहरा समाज के लोगों ने लगाए नारे
भोपाल की अलीगंज हैदरी मस्जिद मुस्लिम समुदाय के बोहरा समाज के लोगो के ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ के नारे से गूंज उठी. इसके आलावा मस्जिद में ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के भी नारे लगे. साथ ही बोहरा समाज के लोगो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में उनके पोस्टर भी लहराए.
‘अबकी बार चार सौ पार’
अलीगंज हैदरी मस्जिद में बोहरा समाज ने बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में नारे लगाए. सभी ने मिलकर ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा भी लगाया. इसके उपरांत मस्जिद के आमिल जौहर अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा, “हमारे वजीरे आजम की बेहद कद्र करते है, प्रधानमंत्री जी से हमारे घर जैसे रिश्ते है. अल्लाह करे उन्हें कामयाबी मिले.”
आमिल जौहर ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र की तारीफ करते हुए कहा, “देश के प्रधानमंत्री का हम सम्मान करते है. प्रधानमंत्री के हमारे अच्छे ताल्लुक है. पीएम मोदी के सैय्यदाना साहब से भी बढ़िया रिश्ते है. “