Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) से एक बड़ी खबर सामने आई है। भोपाल में शनिवार की सुबह एक बड़ा हो गया है। वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 गेट के सामने बड़ी बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर आग लगी है। तेज हवा की वजह से आग ज्यादा फैल रही है। जिसमें जलकर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट हो गए है। बता दें कि वल्लभ भवन को मंत्रालय भवन भी कहा जाता है।
आग लगने की खबर सुनते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। आग लगने के बाद दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने में लगी है। जानकारी के लिए बता दें कि वल्लभ भवन में मध्य प्रदेश का सचिवालय बना हुआ है। जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई दूसरे मंत्रियों का ऑफिस है। वल्लभ भवन के 5वें मंजिल पर मुख्यमंत्री का दफ़्तर बना हुआ है। हालांकि अभी तक आग लगने की पीछे की वजह सामने नहीं आई है।
वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग में लगी है आग:-
जानकारी के अनुसार आग जिस हिस्से में लगी है वह वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग है। घटना स्थल पर मौजूद एक सफाई कर्मचारी ने बताया कि वह सुबह 9:30 बजे के आस पास भवन के गेट नंबर 5 और 6 के पास सफाई कर रहा था। तभी उसने दोनों गेट के बीच में बनी इमारत के तीसरी मंजिल में से आग की लपटे उठते देखी। इसके बाद उन्होंने तत्काल नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिए जांच के आदेश:-
वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय भवन में लगी आग के कारणों को जानने के लिए जांच के आदेश दिए है। उन्होंने बताया कि आज सुबह मंत्रालय भवन में एक बिल्डिंग में आग लगने की जानकारी मिली। जिसके बाद मुख्य सचिव को मॉनीटरिंग करने के आदेश दिए गए है। यह सुनिश्चित करने को कहा है कि आग में कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज ना जले। बता दें कि कुछ महीने पहले भी वल्लभ भवन के पास ही स्थित सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के स्थापना समेत कई महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज जल कर खाक हो गए थे।
यह भी देखें:- SELA TUNNEL INAUGURATION: चीन की नापाक हरकतों पर आसानी से नजर रखने के लिए तैयार है सेला टनल…