प्रभास की फिल्म ‘Project K’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए बिग बी

बॉलीवुड के BIG B अमिताभ बच्चन हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हो गए। वहां पर वो प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग कर रहे थे जिसमे एक एक्शन सीन के दौरान उनकी पसलियों में चोट आ गई। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग में दी। अमिताभ बच्चन को हैदराबाद में चेकअप के बाद मुंबई शिफ्ट किया गया। 
यहां पढ़ें: WPL 2023: वूमेंस प्रीमियर लीग में महिलाओं के लिए फ्री टिकट, ऐसे करे बुक
ब्लॉग में क्या लिखा ?
उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि ‘रिब केज में मांसपेशी फट गई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे।’ 
फिल्म ‘कुली’ के सेट पर भी हुए थे घायल 
1983 में रिलीज़ हुई फिल्म कुली के सेट पर भी एक एक्शन सीन के दौरान मार्शल आर्ट में माहिर पुनीत इस्सर ने बिग बी जोरदार मुक्का मारा था जिससे वो जमीन पर गिर पड़े थे। 
काफी समय तक डॉक्टरों को बीमारी पता नहीं चली। बार-बार टेस्ट कराने के बाद भी क्लियर डायग्नोसिस नहीं हो पा रहा था। उधर अमिताभ की हालत बिगड़ती चली जा रही थी। तभी एक्स-रे रिपोर्ट में इन्टेस्टीनल पफोर्रेशन डिटेक्ट का पता चला। कहा गया कि अमिताभ के पेट में लगी चोट मवाद की हालत में पहुंच गई थी। इसके बाद अमिताभ की इमरजेंसी सर्जरी की गई। डॉक्टरों की मेहनत के बाद धीरे-धीरे अमिताभ की हालत सुधरने लगी।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।