Gold Rate Today

बजट से पहले सोने-चांदी में बड़ा उछाल, 85 हज़ार के करीब पहुंची गोल्ड की रेट

Gold Rate Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज रिकॉर्ड आठवां लगातार बजट पेश करेंगी। इससे पहले शेयर बाजार और सराफा बाजार (Gold Rate Today) में बड़ी बढ़त दिखाई देने लग गई है। पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर को छू रहे हैं। शनिवार यानी आज शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिली हैं। इसके साथ ही सोने की रेट में 1 हज़ार से ज्यादा की वृद्धि हुई हैं। वहीं चांदी में भी 900 रूपये की तेज़ी देखने को मिली हैं।

बजट से पहले सोने-चांदी में बड़ा उछाल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में बजट पेश करेंगी। आज शनिवार होने के बावजूद शेयर बाजार और सराफा बाजार खुला हैं। आमतौर पर शेयर बाजार में शनिवार और रविवार की छुट्टी रहती हैं। लेकिन इस बार बजट के चलते शनिवार को मार्केट पूरी तरह ओपन रहेगा। बजट कुछ ही देर में पेश किया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही सोने-चांदी के भाव ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया हैं। शनिवार को सोने की रेट में बड़ा उछाल देखने को मिला हैं।

85 हज़ार के करीब पहुंची गोल्ड की रेट

बता दें बजट पेश होने से पहले 1 फरवरी 2025 को सोने की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24k शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये की तेज़ी के साथ 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बजट के पेश होने के साथ सोने की रेट 85 हज़ार को पार कर सकती हैं। सोने-चांदी के बाजार के एक्सपर्ट के अनुसार सरकार की नीतियां सोने-चांदी की कीमतों को प्रभावित कर सकती हैं।

चांदी ने भी दिखाई चमक

सोने के बढ़ते भाव के साथ चांदी के भाव में भी काफी तेज़ी देखने को मिली हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार चांदी के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार को बजट के दिन भी चांदी के दामों में काफी तेज़ी देखने को मिली हैं। शुक्रवार को चांदी 900 रूपये की बढ़त के साथ 95,000 रूपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। गुरुवार को यह ₹94,150 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

ये भी पढ़ें: Budget 2025 : कुछ देर में होगी कैबिनेट की बैठक, बजट को दी जाएगी मंजूरी