Nitish Kumar के आईएनडीआईए गठबंधन छोड़ने के बड़े कारण, क्या तेजस्वी को सीएम बनाने की जल्दी से हुए नाराज ?
Nitish Kumar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी जन्म शताब्दी समारोह के दिन अपने संबोधन में महागठबंधन छोड़ने का संकेत दे दिया था। उन्होंने उस दिन कहा “कुछ लोग अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं”। जिससे अंदाज लगाया जा सकता था कि महागठबंधन में सब कुछ सही नहीं है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर दबाव बनाया गया कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाने में देरी नहीं होनी चाहिए।
विधायकों को तोड़ने की साजिश
बिहार में सुगबुगाहट थी कि जदयू के कुछ विधायकों को तोड़कर राजद सत्ता में आना चाहती है। जिसने जदयू को अलर्ट मोड में ला दिया। जिससे राजद बैकफुट पर आ गई। लालू प्रसाद यादव की पहल के बाद चंद्रशेखर से शिक्षा विभाग वापस लेकर गन्ना विभाग दिया गया था। तो साफ हो गया कि राजद बैकफुट पर है। इससे पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कई बार यह कहा भी था कि भविष्य तेजस्वी का है।
यह भी पढ़े: बिहार की राजनीति ने मीम की दुनिया में बवाल ला दिया, देखिये नितीश – लालू पर बने ताज़ा मीम
कांग्रेस को गठबंधन की अगुवाई
जदयू के विधायकों को तोड़ने की सुगबुगाहट के बाद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दबाव में थे। कांग्रेस का आईएनडीआईए गठबंधन की अगुवाई करना भी जदयू अध्यक्ष को मंजूर नहीं था। जदयू के नेताओं अनुसार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विपक्षी दलों के लिए मंच बनाया था। उनके लगातार कहने पर भी सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस ने निर्णय नहीं लिया।
राजद के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस
लालू यादव ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर या उनकी पहल को कभी कुछ ठोस नहीं कहा था। कांग्रेस भी लोकसभा चुनाव के पहले बिहार की कमान तेजस्वी को सौंपने का समर्थन कर रही थी। एक दिन राजद के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि गांधी मैदान में शिक्षकाें को जो नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। उसके मूल में तेजस्वी हैं। वहीं, लालू की बेटी ने नीतीश को अपमानित किए जाने वाले ट्वीट ने आग में घी का काम कर दिया।
यह भी पढ़े: मालदीव की संसद में जमकर चले सांसदों में लात-घूंसे, जानें किस वजह से हुई मारपीट
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।