लखनऊ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, अरशद ने रची थी झूठी कहानी… इस वजह से की मां और 4 बहनों की हत्या

लखनऊ के होटल में मां और चार बहनों की हत्या करने वाले आरोपी अरशद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अरशद ने सोची-समझी साजिश के तहत मां और चार बहनों की हत्या की है। इतना ही नहीं अरशद की 2017 में शादी हुई थी और दो महीने के अंदर उसकी पत्नी ने सुसराल छोड़ दिया था, जिसके बाद दोनों का तलाक हुआ था।

क्या है मामला?

लखनऊ के होटर शरणजीत में अरशद ने अपनी मां और 4 बहनों की हत्या कर दी थी। अरशद ने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या के बाद एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने अपने मोहल्ले के लोगों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। बता दें कि 6 मिनट 54 सेकेंड के इस वीडियो में देखा गया है कि उसने सभी शवों को कंबल से ढक कर रखा है।

वीडियो में बोला था खुद की भी लेगा जान

अरशद ने जो वीडियो रिकॉर्ड किया है, उसमें देखा जा सकता है कि अरशद इस बात को कबूल किया है कि उस ने इन सबकी हत्या की है। इतना ही नहीं उसने वीडियो में ये भी कहा है कि उसके पिता बदर ने साथ दिया है। हालांकि उसने बस्ती के लोगों के ऊपर आरोप लगाया है। उसने अपने वीडियो में कहा कि बस्ती वालों से तंग आकर अपने परिवार की हत्या की है। वहीं उसकी योजना खुद की जान लेना भी था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया है। हालांकि जांच में सामने आया है कि अरशद और उसके पिता की मोहल्ले में किसी से बातचीत नहीं होती थी।

साजिश के तहत की हत्या

इस मामले की जांच में पुलिस ने पाया है कि हत्या करने वाला अरशद शातिर अपराधी है। दरअसल उसने एक सोची-समझी साजिश के तहत अपने परिवार के सदस्यों की हत्या की थी। इतना ही नहीं पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि उसने पुलिस को चकमा देने के लिए ऐसे वीडियो बनाए थे. क्योंकि जांच में पुलिस को कुछ ऐसे वीडियो मिले हैं, जिसे हत्या करने से पहले ही रिकॉर्ड किया गया था। पुलिस के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने के लिए पहले से ही इसकी साजिश रची गई थी। पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। लेकिन आरोपी अरशद का पिता फरार है।

ये भी पढ़ें:जेल में बंद राम रहीम की बढ़ी मुश्किलें, 23 साल पुराने मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस