Lok Sabha Security Breach: सदन पर हमले की बरसी के दिन नए संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामना आया है। लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान 2 व्यक्ति दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए। इस दौरान पीले रंग की गैस सदन में छूट गई। इस घटना (Lok Sabha Security Breach) के बाद सदन में अचानक हड़कंप का माहौल बन गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया है। इस घटना के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का बयान भी सामने आया है।
स्पीकर ओम बिरला ने कहीं ये बात:
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर कहा कि दिल्ली की एंटी टेरर यूनिट मामले की जांच कर रही है। घटना में शामिल दो लोगों को पकड़ लिया गया है। उनके पास जो भी सामग्री थी उसे जब्त कर लिया गया है। पूरी जांच के बाद ही तस्वीर साफ होगी। उन्होंने कहा दोनों शख्स ने जो पीले रंग का धुआं फैलाया उसमें कोई खतरनाक चीज नहीं थी।
क्या थी पूरी घटना..?
बता दें लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक सदन में प्रवेश कर गए। दोनों शख्स दर्शक दीर्घा से कूदे थे। कार्यवाही में मौजूद सांसदों के मुताबिक, दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। दोनों युवकों को सांसदों ने पकड़ा। इसके बाद दोनों को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। फिलहाल अभी किसी तरह का जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर इन्होने ऐसा क्यों किया..? दिल्ली पुलिस ने इनसे पूछताछ कर रही है। इनसे खुफिया एजेंसी भी पूछताछ कर प्रदर्शन के पीछे की सच्चाई का पता लगा रही है।
यह भी पढ़ें – सरपंच से लेकर CM की कुर्सी, जानिए कैसा रहा राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा का राजनीतिक सफर
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें