saif ali khan attacker

सैफ अली खान मामले में बड़ा अपडेट, कपड़े बदलकर बांद्रा में घूमता दिखा हमलावर, CCTV फुटेज आए सामने

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुए 24 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक हमलावर पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इसी बीच पुलिस के हाथ नए सीसीटीवी फुटेज आए हैं, जिसमें हमलावर बदले हुए कपड़े पहनकर घूमता हुआ नजर आ रहा है।

कपड़े बदलकर घूमता नजर आया हमलावर

मुंबई पुलिस सैफ अली खान के हमलावर को पकड़ने के लिए दिन-रात एक किए हुए है। हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस की 35 टीमें अपने काम में जुटी हुई हैं। अब तक की जांच में पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार- पकड़े जाने से बचने के लिए अपराधी ने कपड़े बदल लिए थे और वो बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच घूमता हुआ दिखाई दिया है। यह दावा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद किया है। वे सुबह 8 बजे तक इन इलाकों में घूमता रहा। हालांकि अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

घर में घुसे शख्स पर भी रहस्य बरकरार

पुलिस इस बात को लेकर भी हैरान है कि सैफ अली खान की बिल्डिंग के दोनों एंट्री पॉइंट्स पर सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। इसके बावजूद संदिग्ध अंदर कैसे घुसा? सैफ के घर से जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें हमलावर 16 जनवरी की रात को करीब 1.37 बजे पीठ पर भरा हुआ बैग लिए और मुंह बांधे हुए सीढ़ियां चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि 2.33 मिनट पर जब वो सीढ़ियां उतरता है तो उसके मुंह पर कपड़ा नहीं होता। उसका बैग भी खाली लगता है।

एक संदिग्ध हिरासत में

एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। संदिग्ध को शक के आधार पर पुलिस ने फॉकलैंड रोड गिरगांव से हिरासत में लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। संदिग्ध की पहचान शाहिद के रूप में हुई है और उस पर पहले से ही हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह शख्स सैफ पर हमला करने वाला है या कोई और।

क्या है मामला?

बता दें, 16 जनवरी की रात को एक्टर सैफ अली खान के घर पर एक शख्स घुस आया था। सबसे पहले घर की मेड को जब उसका पता चला तो उसने शोर मचाया। शोर सुनकर सैफ बचाव के लिए आए। इतने में शख्स ने चाकू से सैफ पर हमला कर दिया, जिससे सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए। लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने अभी उनकी हालत स्थिर बताई है। आईसीयू से उन्हें स्पैशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें