SSR’s sister Shweta Singh Kirti supports Ankita Lokhande: ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) शो आजकल काफी सुर्खियों में है। ये प्रोग्राम पिछले कुछ दिनों से फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है. अब ये शो पूरा होने वाला है और इसका फाइनल पास है. इस सीजन का विजेता कौन होगा इस पर सभी की नजर है. इस बीच अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को सीधे तौर पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने सपोर्ट किया है।
आपको बात दें कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने पति विक्की जैन के साथ सलमान खान के ‘बिग बॉस’ के इस सीजन में कंटेस्टेंट बनकर आए हुए हैं। वो इसमें लगातार झगड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं अंकिता को बार-बार सुशांत सिंह राजपूत की याद आती है। तो नेटिजन्स ट्रोल कर रहे हैं. तो दूसरी ओर, सुशांत की बहन ने अंकिता का समर्थन किया है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अंकिता (Ankita Lokhande) का समर्थन करते रहे हैं।
सुशांत की बहन ने किया अंकिता का सपोर्ट
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर मां के साथ अंकिता (Ankita Lokhande) की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “अंकिता हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं। तुम बहुत ईमानदारी से खेल रही हो और कमाल की हो।”
राखी सावंत विक्की की मां को शांत रहने की सलाह देती हैं
राखी सावंत (Rakhi Sawant) और ‘बिग बॉस’ का एक अलग कनेक्शन है. राखी सावंत ‘बिग बॉस 17’ को फॉलो कर रही हैं। राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा. वीडियो में राखी सावंत अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का समर्थन करती हुई और विक्की की मां को शांत रहने की सलाह देती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
राखी सावंत ने आगे कहा, आप ऐसा क्यों कर रही हैं. जीतेगी तो अंकिता ही अंकिता लोखंडे ही बिग बॉस की ट्रॉफी जीतेगी. यह मेरी भविष्यवाणी है. तब तो आप यह कहकर जश्न मनाएंगे कि हमारी बहू जीत गई.
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।