Bigg Boss 17 Winner

Bigg Boss 17 Winner: मुनव्वर फारूकी ने किया ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी को अपने नाम, साथ ही मिली ये चमचमाती गाड़ी

Bigg Boss 17 Winner: ‘बिग बॉस 17’ का ग्रैंड फिनाले कल 28 जनवरी को था, जिसमें जनता के वोटों द्वारा मुनव्वर फारुकी ने ट्रॉफी जीत ली है। साथ ही फैंस इस बात से बेहद खुश है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उन्हें बहुत बधाई दे रहें हैं। आपको बता दें कि मुनव्वर फारूकी ने ट्रॉफी के साथ और भी कई चीज़ें जीती है। इसी के साथ मुनव्वर फारूकी का जीतना आसान नहीं था। पर उन्होंने अपने फैंस का दिल जीत लिया।

लखपति हुए मुनव्वर

विनर बनने के साथ मुनव्वर फारूकी को बिग बॉस 17 की ट्रॉफी मिली है। साथ ही उन्हें प्राइस मनी भी मिलीं है, जिसमें 50 लाख रुपयें हैं इतना ही नहीं उन्हें Hyundai Creta कार भी गिफ्ट मिलीं है। जो कि बेहद खास बात है क्यूंकि आज से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है। मुनव्वर फारूकी की ये जीत उनके लिए बेहद खास है।

इस तरह था बिग बॉस के घर का सफर

ये तो सभी जानते हैं मुनव्वर फारूकी की एक स्टैंड-अप कॉमेडियन है, शो में वह कई बार भावुक होते हुए नजर आए हैं। साथ ही दूसरे प्रतियोगियों संग उनकी लड़ाई भी बहुत हुई है। जिसके कारण वह काफी हर्ट हुए। इन सबके बाद भी मुनव्वर फारूकी ने हार नहीं मानी और जीत लिया बिगबॉस 17, मुनव्वर फारूकी ने सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं, करोड़ों लोगों का दिल भी जीत लिया है।

सलमान खान के साथ पोस्ट की पिक्चर

जैसे ही शो खत्म हुआ मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के साथ फोटो शेयर की. फोटो में सलमान खान विनर को ट्रॉफी देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही मुनव्वर फारूकी की चेहरे पर ख़ुशी साफ़ झलक रही है। ये सलमान खान के फैन है और अब उन्हीं के हाथों से ये ट्रॉफी भी ले रहे हैं। घर से बाहर आने के बाद सबसे पहले उन्होंने अपनी जनता को शुक्रिया कहा और ट्रॉफी पाकर मुनव्वर फारूकी फूले नहीं समा रहे हैं।

यह भी पढ़े: Abhishek Kumar Profile: डिप्रेशन से लड़ कर अभिषेक कुमार ने शुरू किया नया सफर, इस तरह बने बिगबॉस 17 का हिस्सा

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें