Bigg Boss 18 : बिग-बॉस सीजन 18 इन दिनों सुर्ख़ियों में बना हुआ हुआ है। इतने विवादों के चलते भी सलमान खान शो को होस्ट कर रहें हैं। हालांकि सेट पर सलमान खान पूरी सुरक्षा के साथ पहुंचते हैं। लेकिन पिछले हफ्ते शो में सलमान नहीं दिखाई दिए थे, जिसके चालते उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। लेकिन प्रोमो मर देखा, कि भाईजान की शो में वापस एंट्री हो गई है। इस प्रोमो में सलमान खान अविनाश और दिग्विजय की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं शो में शनिवार को गेस्ट भी नजर आएंगे। प्रोमो में अशनीर ग्रोवर भी दिखाई दी, सलमान खान इस दौरान उनकी क्लास लगाते हुए, उनके दोगलेपन पर सवाल उठाते नजर आए।
अविनाश-दिग्विजय को लगाई फटकार
इस वीकेंड के वार में सलमान खान को देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं। शनिवार के वीकेंड वार में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। इस प्रोमो में सलमान खान अविनाश और दिग्विजय कि लड़ाई पर बात करते हुए उनकी क्लास लगाते हुए नजर आएंगे। प्रोमो में दिखाया गया कि शो में डॉली चायवाला और अशनीर ग्रोवर भी गेस्ट के रूप में नजर आएंगे। इस दौरान सलमान अशनीर को भी उनके दोगलेपन के लिए फटकार लगाते हुए नजर आ रहें हैं।
अशनीर के साथ है विवाद
अशनीर ग्रोवर से बात करते हुए सलमान खान ने उनके दोगलेपन पर बात की। आपको बता दें, अशनीर पहले सलमान खान के ऊपर टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने अपने एक शो में कहा था, ‘सलमान खान को हम ब्रांड एम्बेसडर के रूप में लेना चाहते थे। जब हमने उन्हें अप्रोच किया तो उनकी टीम ने 7.5 करोड़ की डिमांड की। मैंने बाद में उन्हें 4.50 करोड़ ऑफर किए और सलमान खान मान भी गए थे।’ अशनीर की इस स्टेटमेंट पर काफी बवाल हो चुका है।
शो में वाइल्डकार्ड एंट्री ले सकतें हैं,अशनीर
सलमान खान अशनीर से कहा, ‘आपने मेरे बारे में कहा कि सलमान को इतना ऑफर किया था इतने में मान गया और पैसों के फिगर्स भी गलत बताए तो क्या ये दोगलापन नहीं है?’ इस पर अशनीर ने कहा, ‘मैंने जब आपको ब्रांड एम्बेसडर का ऑफर दिया था तो वो मेरी जिंदगी का सबसे स्मार्ट मूव था।’ इसके बाद सलमान ने कहा, ‘अब जिस टोन में आप बात कर रहे हैं वो तब नहीं लगी जब आपने मेरे बारे में पैसों को लेकर झूठ बोला। वहां आपका बिहेवियर अलग था और यहां अलग है।’ फैंस आइडिया लगा रहें हैं, अशनीर बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Radhika Merchant’s Viral Video : दुबई में आइसक्रीम के लिए राधिका की मस्ती देखकर, अनंत अंबानी नहीं कर पाए कंट्रोल