Bigg Boss OTT 2 : Uorfi Javed, दिखी सेट के बाहर देख पपाराजी ने पूछा – ये क्या पहना है आपने?

‘Big Boss OTT 2’ बहुत प्रसिद्ध हो गया है। चाहे यह शो के कंटेस्टेंट में अभिषेक मल्हन हो या मनीषा रानी, एल्विश यादव हो या पूजा भट्ट, हर कंटेस्टेंट ने धूम मचाई है। अब यह शो दो हफ्तों के बाद आखिरकार अपने आखिरी दौर पर है। 14 अगस्त को इस शो का विजेता घोषित किया जाएगा। उस दिन पता चलेगा कि कौन सा कंटेस्टेंट दर्शकों के दिलों को सबसे ज्यादा जीता है। इस शो में पिछले संस्करण ‘Big Boss OTT’ के कंटेस्टेंटओं में शामिल थीं उर्फी जावेद भी वापस आ रही हैं।

यह भी पढ़े  – आखिर सनी देओल ने ‘Gadar 2’ के किरदार तारा सिंह को ‘Our Hulk, Superman’ क्यों कहा..

दरअसल उर्फी ‘Big Boss OTT 2’ के सेट के बाहर नजर आई हैं। उर्फी जावेद अपने जाने-पहचाने अतरंगी अंदाज में दिख रही हैं। उर्फी का जो वीडियो सामने आया है उसमें पपराजी उनसे पूछ रहे हैं कि क्या पहना है? उर्फी भी उल्टा उनसे यही सवाल कर रही हैं- बताओ न क्या पहना है? पीछे से आवाज आती है- नट बोल्ट। फिर उर्फी कहती हैं- स्क्रू।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

उर्फी ने बताया- ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कौनसा कंटेस्टंट है उनका फेवरेट

इसके बाद उनसे पूछा गया कि आपका कौन फेवरेट है, उर्फी बताती हैं- मनीषा और अभिषेक, मतलब बाहर से। पपाराजी पूछते हैं- और अंदर से? वो थोड़ा रुकती हैं और फिर कहती हैं- एल्विश। फिर कोई पूजा भट्ट की याद दिलाता है तो वह कहती हैं- अरे हां, पूजा भट्ट भी बहुत अच्छी हैं। इसके बाद उर्फी कार में बैठते हुए उन्हें पोज भी देती हैं। उर्फी को उनकी इस ड्रेस पर खूब सारे नेगेटिव कॉमेंट भी मिल रहे हैं।

शो में 25 लाख रुपये की प्राइज़ मनी

बताया जा रहा है कि इस बार प्राइज़ मनी 25 लाख रुपये रखे गए हैं। ग्रैंड फिनाले पर 5 में से एक सदस्य पैसों से भरा सूटकेस लेकर इस शो से बाहर जाएगा। अब देखना बाकी है कि इस सूटकेस में कितने पैसे होते हैं।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा ।

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है।

OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।