राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। BIHAR ACCIDENT: बिहार के कैमूर जिले में भीषण सड़क हादसा (BIHAR ACCIDENT) हुआ है। स्कॉर्पियो एनएच-2 पर सासाराम से वाराणसी की ओर तेजी से जा रही थी। बाइक को टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चली गई। इसके बाद सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चालक समेत कुल नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
VIDEO | Several killed after a car collided with a container in Bihar's Kaimur. More details are awaited. pic.twitter.com/wKkD4eTpBp
— Press Trust of India (@PTI_News) February 25, 2024
ग्रामीण मदद के लिए आए आगे
हादसा जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली (BIHAR ACCIDENT) के पास NH-2 पर हुआ। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से स्कॉर्पियो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम हाउस सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। साथ ही एनएचएआई की टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात चालू कराया। बताया जा रहा है कि तलाशी के दौरान पुलिस को दोनों मृतकों के पास से आधार कार्ड बरामद हुए हैं। इन दोनों आधार कार्ड पर मुंबई का पता है। साथ ही गाड़ी का नंबर भी बक्सर का बताया जा रहा है।
VIDEO | “Prima facie, it seems that a Scorpio car enroute UP from Mohania lost balance and hit a container while trying to save a bike rider. Everyone inside the car has died. We have rushed the bodies to Bhabua Sadar Hospital for post mortem. Our priority is to clear the… pic.twitter.com/I5iZIx5eg2
— Press Trust of India (@PTI_News) February 25, 2024
स्कोर्पियो में सवार थे 8 लोग
इस दुर्घटना के संबंध में मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार (BIHAR ACCIDENT) ने बताया कि सासाराम से वाराणसी जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद दूसरे लेन में चली गयी। इसके बाद सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। जिसमें स्कॉर्पियो सवार आठ लोगों और बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। अभी तक किसी शव की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद के लिए खुद आगे आए। इसके बाद पुलिस ने आकार मामले की जांच शुरू कर दी। घायलों और मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।