Bihar Lekhpal Bharti 2024

Bihar Lekhpal Bharti 2024: इस राज्य में निकली पंचायत लेखपाल आईटी सहायक के 6 हजार से ज्यादा पदों पर वैंकेसी, जानें कौन कर सकता है Apply

Bihar Lekhpal Bharti 2024: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर (Bihar Lekhpal Bharti 2024) रहे है युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी (BGSYS) ने बिहार लेखपाल आईटी सहायक भर्ती 2024 के अंतर्गत 6570 पदों पर वैंकेसी निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन कराना होगा। बिहार लेखपाल आईटी सहायक भर्ती में कुल पदों में से 2300 पद महिलाओं और 4270 पद पुरूषों के लिए निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगी और 14 मई, 2024 तक चलेगी।

यहां देखें पदों से जुड़ी सारी डिटेल

Bihar Lekhpal Bharti 2024

कैसे करें आवेदन

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट bgsys.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल, 2024 से शुरू होने जा रही है। वहीं अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 मई, 2024 को शाम 5 बजे तक रहेगी। इन पदों के आवेदन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद बिहार लेखपाल आईटी सहायक भर्ती 2024 पंजीकरण लिंक पर जाए।

इस लिंक को क्लिक करने पर आपको नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद फार्म भरना शुरू करें। इसमें जरूरी जानकारी के साथ ही अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट निर्धारित फॉर्मेट और साइज में अपलोड करे। इसके बाद फार्म फीस का भुगतान करे और बिहार लेखपाल आईटी सहक 2024 फॉर्म जमा करें। आवश्यकता के लिए भरा हुआ फार्म का एक प्रिंट अपने पास जरूर रखे।

जानें कौन कर सकते है अप्लाई

Bihar Lekhpal Bharti 2024

इन पदों पर आवेदन के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन में मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम या एमकॉम या सीए इंटर पास होना जरूरी है। इसके साथ ही जिन लोगों ने सीए इंटर किया है उसे वरीयता दी जाएगी। उम्मीदवारों का सेलेक्‍शन आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्‍यम से किया जाएगा। अभ्‍यर्थियों का चयन कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा में पास होने के आधार पर होगा। यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी।

यहां देखें लिंक: आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां करें क्लिक 

यहां भी देखें:- Swachhata App: आपके घर या इलाके के पास पड़ा कूड़े का ढेर, यहां करें शिकायत