Madhepura DM Car Accident

Madhepura DM Car Accident: बिहार में बड़ा सड़क हादसा, डीएम की कार ने 4 लोगों को कुचला, 3 की मौत

Madhepura DM Car Accident: बिहार में मंगलवार अलसुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एनएच 57 पर एक कार ने 4 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना (Madhepura DM Car Accident) फुलपरास थाना क्षेत्र के पास हुई है। यह हादसा डीएम की कार से हुआ जो दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही थी। इस कार अनियंत्रित होकर पहले एक महिला और उसकी बच्ची कुचला फिर हाइवे के किनारे काम कर रहे दो मजदूरों को रौंद दिया। हादसे के बाद कार रेलिंग से टकरा गई है।

जिला कलेक्टर की थी गाड़ी:

बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी ने चार लोगों को कुचला है वो मधेपुरा जिले के कलेक्टर की थी। हादसे के वक्त वो भी गाड़ी में सवार थे। लेकिन हादसे के बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। घटना के बाद आसपास के लोगों के आक्रोशित होने पर डीएम को घटनास्थल पर से हटा दिया गया। मरने वाले तीन लोगों में मां-बेटी शामिल है।

फिलहाल मृतकों पहचान नहीं हुई:

बता दें हाइवे पर हुए इस दिलदहल देने वाले सड़क हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस हादसे में मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल हो गया। जिसका नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद डीएम और उनके सारे स्टॉफ वहां से निकल गए। जबकि वहां जमा भीड़ ने आक्रोशित होकर हाईवे को जाम कर दिया है। जिसके कारण हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है।

हाईवे पर लगा लंबा जाम:

इस भयानक हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने हाईवे को जाम कर दिया है। इस हादसे के बाद कई किमी तक गाड़ियों की लाइन लग गई। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – World Cup 2023 : हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, शमी को गले लगा बढ़ाया हौसला…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।