Bihar Panchayati Raj Recruitment

Bihar Panchayati Raj Recruitment: बिहार में निकली लेखपाल की 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, इस दिन से कर सकते है आवेदन

Bihar Panchayati Raj Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बिहार (Bihar Panchayati Raj Recruitment) में बंपर पदों पर वैकेंसी निकली है। बिहार पंचायती राज विभाग की बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ने नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जारी किया गया है। जिसमें बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ने कॉन्ट्रेक्ट पर लेखपाल सह आईटी सहायक के 6570 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल 2024 को 11 बजे से शुरू की जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई 2024 निर्धारित की गई है। बता दें कि विभाग द्वारा यह भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएगी और कैंडिडेट के प्रदर्शन के आधार इस कॉन्ट्रेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।

पदों का विवरण

बिहार पंचायती राज विभाग द्वारा 6570 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें पुरूषों के लिए 4270 पद,महिलाओं के लिए 2300 पद और 1643 पद अनारक्षित है। इसमें EWS के लिए 657 पद,SC के लिए 1313,ST के लिए 131,EBC के लिए 1643 पद और BC के लिए 1183 आरक्षित है। इससे अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार bgsys@onlineregistrationforms.com पर मेल भी कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.कॉम या एम.कॉम की डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही सीए किए हुए उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते है। वहीं विभाग द्वारा उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है। इसके अतिरिक्त आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ​सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।

वेतन व चयन प्रक्रिया

लेखपाल सह आईटी सहायक को प्रतिमाह 20 हजार रूपए वेतन दिया जाएगा। बता दें कि पंचायती राज विभाग के परमानेंट कर्मियों को जो वेतन और भत्ता मिलता है। वह लाभ लेखपाल सह आईटी सहायक को ​नहीं दिया जाएगा। वहीं इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए विभाग की तरफ से कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और फाइनल मेरिट में 50 फीसदी अंक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के और 50 फीसदी अंक शैक्षणिक योग्यता को मिलाकर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार तय की गई है। जिसमें जनरल कैटेगरी के पुरूषों के लिए 500 रूपए व महिलाओं के लिए 250 रूपए तय किए गए है। वहीं बिहार में रहने वाले एसटी,एससी,दिव्यांग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रूपए निर्धारित किए गए है।

यह भी पढ़े : मंगल और शुक्र के गोचर से इन राशियों की बदलेगी किस्मत